सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan reopens airspace for all domestic and international flights after one month

पाकिस्तान ने एक महीने बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपना वायुक्षेत्र खोला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Thu, 28 Mar 2019 02:21 PM IST
विज्ञापन
Pakistan reopens airspace for all domestic and international flights after one month
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : pexels.com

पाकिस्तान ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपना वायुक्षेत्र पूरी तरह खोल दिया है। लेकिन ये वायुक्षेत्र बैंकॉक, नई दिल्ली और कुआला लंपुर जाने वाली उड़ानों के लिए नहीं खोला गया है।  वायुक्षेत्र को करीब एक महीने पहले बंद किया गया था। 


loader

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमला किया। पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के दौरान अपना वायुक्षेत्र 27 फरवरी को बंद कर दिया था। 

हालांकि अब पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, कराची और पेशावर हवाईअड्डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरू कर दिया गया है। लेकिन पंजाब के पूर्वी हवाईक्षेत्र को सुरक्षा कारणों के चलते नहीं खोला गया है। 

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगली सूचना तक बैंकॉक, नई दिल्ली और कुआला लंपुर जाने वाली उड़ानें निलंबित रहेंगीं।

अधिकारी ने कहा कि मंलगवार से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानें संचालित हो रही हैं। लेकिन ट्रांजिट उड़ानें अभी भी निलंबित हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed