{"_id":"5c9c8706bdec222ffc359be0","slug":"pakistan-reopens-airspace-for-all-domestic-and-international-flights-after-one-month","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान ने एक महीने बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपना वायुक्षेत्र खोला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पाकिस्तान ने एक महीने बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपना वायुक्षेत्र खोला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Thu, 28 Mar 2019 02:21 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : pexels.com
पाकिस्तान ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपना वायुक्षेत्र पूरी तरह खोल दिया है। लेकिन ये वायुक्षेत्र बैंकॉक, नई दिल्ली और कुआला लंपुर जाने वाली उड़ानों के लिए नहीं खोला गया है। वायुक्षेत्र को करीब एक महीने पहले बंद किया गया था।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमला किया। पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के दौरान अपना वायुक्षेत्र 27 फरवरी को बंद कर दिया था।
हालांकि अब पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, कराची और पेशावर हवाईअड्डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरू कर दिया गया है। लेकिन पंजाब के पूर्वी हवाईक्षेत्र को सुरक्षा कारणों के चलते नहीं खोला गया है।
पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगली सूचना तक बैंकॉक, नई दिल्ली और कुआला लंपुर जाने वाली उड़ानें निलंबित रहेंगीं।
अधिकारी ने कहा कि मंलगवार से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानें संचालित हो रही हैं। लेकिन ट्रांजिट उड़ानें अभी भी निलंबित हैं।