सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan summoned diplomats from India and Afghanistan on killing of his soldiers and civilian woman

पाक ने नागरिक और जवानों की मौत पर भारत-अफगान के राजनयिकों को किया तलब

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: Sneha Baluni Updated Sun, 15 Sep 2019 01:43 PM IST
विज्ञापन
Pakistan summoned diplomats from India and Afghanistan on killing of his soldiers and civilian woman
भारत-पाकिस्तान (फाइल फोटो)
विज्ञापन

पाकिस्तान ने शनिवार को भारत और अफगानिस्तान के राजनयिकों को समन भेजकर तलब किया। उसने दोनों देशों के राजनयिकों को पाकिस्तान के चार जवानों और एक महिला की कथित तौर पर दो अलग-अलग सीमा पर हुई मौत के कारण तलब किया था। भारत के राजनयिक को शनिवार को पाकिस्तान ने समन भेजा था। उसका कथित तौर पर आरोप है कि नियंत्रण रेखा पर बालाकोट में भारत की तरफ से हुई गोलीबारी में एक 40 साल की महिला की मौत हो गई।

Trending Videos


केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद गाहे-बगाहे पाकिस्तान की झुंझलाहट देखने को मिल रही है। इसी दौरान पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शनिवार को एक बयान में भारत पर जानबूझकर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने का झूठा आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत लंबे समय से कहता रहा है कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर आतंकवाद को पनाह दे रहा है जो कश्मीर की शांति को भंग करते हैं और सुरक्षाबलों के साथ लड़ते हैं। वहीं पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है। अफगान-पाकिस्तानी सीमा पर भी दोनों ओर से गोलीबारी के आरोप आम हैं। हालिया मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब अमेरिका ने अफगान के आतंकी संगठन तालिबान से बातचीत को रद्द कर दिया है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शनिवार को अफगान राजनयिक को समन भेजा। जिसमें उसका कहना था कि अफगानिस्तान के आतंकी पाकिस्तान पर गोलीबारी कर रहे हैं। विदेश कार्यालय ने कहा पहली घटना में आतंकवादियों ने शुक्रवार देर रात गश्त पर गए एक पाकिस्तानी सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दूसरी घटना में सीमा के एक हिस्से पर बाड़ (फेंस) लगाने वाले पाकिस्तानी जवानों पर हमला किया गया और तीनों को मार दिया गया।

यह दोनों ही घटनाएं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुईं। बैठक में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राजनयिक से कहा कि अफगान पर सीमा के अपने हिस्से को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। अफगान अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में पाकिस्तानी सेना पर अफगानिस्तान में भारी मात्रा में तोप से गोले दागने का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed