सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   Pakistan Navy With Only Two Submarines On Active Duty Due To Technical Problems And The Need For Midlife Refits

पाकिस्तानी नौसेना की हालत खराब: सिर्फ दो सबमरीन ही ड्यूटी पर तैनात, अगले साल तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 12 Aug 2021 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार

  • पाकिस्तान को सिर्फ दो सबमरीन अगोस्ता 90-बी और अगोस्ता-70 से ही अगले साल मध्य तक मोर्चा संभालना होगा
  • पीएनएस हुरमत समेत बाकी पाकिस्तानी सबमरीन की या तो मरम्मत की जा रही या फिर उन्हें अपग्रेड किया जा रहा

Pakistan Navy With Only Two Submarines On Active Duty Due To Technical Problems And The Need For Midlife Refits
सबमरीन अगोस्ता 90-बी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत को चुनौती देने की तैयारी कर रहे पाकिस्तान की नौसेना की हालत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही। तकनीकी दिक्कतों और मिडलाइफ रीफिट की वजह से अब उसकी सिर्फ दो सबमरीन ही काम रही हैं, यानी फिलहाल दो ही सबमरीन समुद्री इलाकों में सक्रिय हैं। पाकिस्तान की पांच में तीन अगोस्ता क्लास की सबमरीन को या तो अपग्रेड किया जा रहा है या फिर उसमें तकनीकी समस्याएं हैं। इस वजह से यह सबमरीन अभी समुद्र में नहीं उतर सकती। अगले साल के मध्य तक पाकिस्तान को केवल दो पनडुब्बियों से ही काम चलाना होगा।
Trending Videos


टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को सिर्फ दो सबमरीन अगोस्ता 90-बी और अगोस्ता-70 से ही अगले साल मध्य तक मोर्चा संभालना होगा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की अगोस्ता 70 क्लास की सबमरीन पीएनएस हुरमत के इंजन में दिक्कत है और उसके इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सपोर्ट सिस्टम में भी समस्या है। इसकी वजह से यह पनडुब्बी अब काम करने की स्थिति में नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन पनडुब्बियों की मरम्मत की जा रही
पाकिस्तान की एक अन्य पनडुब्बी अगोस्ता 90बी क्लास पीएनएस साद ड्राइ डॉक पर है और अप्रैल से उसे रीफिट किया जा रहा है। उसे सही होने में अभी तीन साल लगेंगे। तुर्की की एक कंपनी एसटीएम इस सबमरीन के मरम्मत का काम कर रही है। इस सबमरीन को सी हैक टॉरपीडो और बाबर 3 क्रूज मिसाइल दागने के लिए तैयार किया जा रहा है। तुर्की की यही कंपनी पीएनएस खालिद की भी मरम्मत कर रही है जो अगोस्ता 90बी क्लास की पनडुब्बी है। पाकिस्तान के लिए चिंता की बात यह भी है कि चीन ने अभी तक उसे आठवीं पनडुब्बी नहीं दी है। इसकी वजह से अभी कुछ समय तक पाकिस्तान के पास केवल दो पनडुब्बी पीएनएस हश्मत और पीएनएस हमजा ही सेवा में रहेगी। 

युद्धपोत भी संकट से जूझ रहे
  • पाकिस्तान की पनडुब्बियां ही नहीं, युद्धपोत भी संकट से जूझ रहे हैं। पाकिस्तानी युद्धपोत पीएनएस खैबर एक गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है और उसमें बहुत ज्यादा आवाज हो रही है।
  • चीन के बनाए दो अन्य युद्धपोतों पीएनएस सैफ और पीएनएस जुल्फिकार में एयर डिफेंस क्षमता बहुत सीमित है। पीएनएस जुर्रत के इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम में दिक्कत है। 
  • चीनी की ही बनाई हुई एफएम-90 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल फिलहाल काम नहीं कर रही। जुल्फिकार में भी रडार की समस्या है।
  • यही दिक्कत  तेजी से हमला करने वाली मिसाइल नाव पीएनएस अजमत के साथ भी है। एक अन्य मिसाइल बोट जुर्राट को अपने इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सपोर्ट उपाय प्रणाली के साथ समस्या है।
  • कुल मिलाकर पाकिस्तान के पास पुर्जों की कमी एक गंभीर समस्या बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed