सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistani Army chief Asim Munir again threatens India with nuclear war; blames it for tensions

India-PAK Tension: पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने फिर उगला जहर, भारत को परमाणु युद्ध की दी गीदड़भभकी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 18 Oct 2025 08:44 PM IST
सार

India-PAK Tension: पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत विरोधी बयानबाजी की है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि परमाणु ऊर्जा से लैस माहौल में युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मुंह की खाने के बाद भी मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान डरेगा नहीं। 

विज्ञापन
Pakistani Army chief Asim Munir again threatens India with nuclear war; blames it for tensions
आसिम मुनीर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख - फोटो : एक्स/डीजी आईएसपीआर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने शनिवार को फिर एक बार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। मुनीर ने चेतावनी दी कि अगर सीमा पर तनातनी बढ़ी तो पाकिस्तान निर्णायक जवाब देगा और भारत को ऐसे सैन्य व आर्थिक नुकसान उठाने होंगे, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह बयान पाकिस्तान सैन्य अकादमी (पीएमए) काकुल, खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित पासिंग आउट परेड में दिया।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी हमले की चेतावनी: तालिबान सरकार ने कहा- हवाई हमलों का जवाब देने का अधिकार
विज्ञापन
विज्ञापन


नए संघर्ष का जिम्मेदार भारत होगा- मुनीर
आसिम मुनीर ने कहा, 'मैं भारतीय सैन्य नेतृत्व को सख्त चेतावनी देता हूं कि परमाणु हथियारों से लैस माहौल में युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं है।' उन्होंने कहा कि अगर कोई नया टकराव शुरू हुआ तो पाकिस्तान उम्मीद से कहीं ज्यादा कड़ा और बड़ा जवाब देगा। उन्होंने दावा किया कि इस संघर्ष का जिम्मेदार भारत ही होगा और नतीजे पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी होंगे। मुनीर ने और भी उकसाने वाले लहजे में कहा, 'भारत पाकिस्तान के साथ अपने मसले अंतरराष्ट्रीय मानकों और समानता के आधार पर सुलझाए। हमें किसी भी धमकी से डराया नहीं जा सकता। भारत की मामूली सी उकसाहट पर भी जवाब ऐसा होगा जिसे सहना आसान नहीं होगा।'

'ऑपरेशन सिंदूर' से हुए नुकसान को छिपाते दिखे मुनीर
इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस तथ्य को छिपाने की कोशिश की कि भारतीय हमलों से तबाह होने के बाद उनके डीजीएमओ ने ही युद्धविराम की मांग की थी। मुनीर ने कहा, अगर शत्रुता की कोई नई लहर शुरू होती है, तो पाकिस्तान शुरुआत करने वालों की उम्मीदों से कहीं अधिक जवाब देगा।

भारत पहले ही दे चुका है सख्त संदेश
भारत ने पहले ही साफ किया है कि वह आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी साल मई में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में  नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।

यह भी पढ़ें - Afghanistan: 'आपकी लगाई आग, आपका ही घर जलाए तो हैरान मत होइए', पाकिस्तानी सेना प्रमुख को अफगानी सांसद की धमकी

मुनीर के बयानों का पुराना पैटर्न
यह पहला मौका नहीं है जब आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ आग उगली हो। पहलगाम आतंकी हमले से पहले भी उन्होंने 'दो-राष्ट्र सिद्धांत' का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तानियों को हिंदुओं से अलग पहचान रखनी चाहिए। कश्मीर को उन्होंने पाकिस्तान की शिरा बताया था, जो इस्लामाबाद की पुरानी भड़काऊ नीति को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed