{"_id":"687d9c9048d5a1ad5c048c28","slug":"pakistani-major-killed-in-baloch-liberation-army-bomb-blast-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: बीएलए के धमाके में पाकिस्तानी मेजर की गई जान, वाहन को निशाना बनाकर प्लांट की गई थी आईईडी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: बीएलए के धमाके में पाकिस्तानी मेजर की गई जान, वाहन को निशाना बनाकर प्लांट की गई थी आईईडी
एजेंसी, क्वेटा
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 21 Jul 2025 07:19 AM IST
सार
बीएलए ने कहा कि यह हमला उसकी आंतरिक इकाई जिराब के इकट्ठी की गई सटीक खुफिया जानकारी पर किया गया था। शहर के जिन्ना रोड इलाके के पास एक वाहन को निशाना बनाकर एक चुंबकीय आईईडी धमाका किया गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के क्वेटा में किए घातक बम विस्फोट में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, बीएलए ने शनिवार देर रात हुए इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Earthquake: अलास्का में 6.2 तीव्रता का भूकंप, ताजिकिस्तान में भी कांपी धरती; सुनामी की चेतावनी जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएलए ने कहा कि यह हमला उसकी आंतरिक इकाई जिराब के इकट्ठी की गई सटीक खुफिया जानकारी पर किया गया था। शहर के जिन्ना रोड इलाके के पास एक वाहन को निशाना बनाकर एक चुंबकीय आईईडी धमाका किया गया। इससे पाकिस्तानी सेना की 12वीं कोर के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) सेल से जुड़े अधिकारी मेजर अनवर काकर की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Japan Parliament: संसद में PM इशिबा को बहुमत नहीं, ऊपरी सदन के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन की हार; अब आगे क्या?
विस्फोट के बाद देखी गई सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिल सवारों को वाहन में एक चुंबकीय विस्फोटक उपकरण लगाते हुए देखा गया। इसमें कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया और अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, किसी अन्य के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई। मेजर काकर बलूचिस्तान के पश्तून बहुल जिले पिशिन के रहने वाले थे। वह पूरे प्रांत में बलूच स्वतंत्रता समर्थक सशस्त्र गुटों के खिलाफ बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे।