{"_id":"6888e48752e2150b9803925b","slug":"plane-crashes-near-deer-lake-in-canada-indian-citizen-killed-security-agency-started-investigation-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कनाडा में डियर लेक के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय नागरिक की मौत; सुरक्षा एजेंसी ने शुरू की जांच","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: कनाडा में डियर लेक के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय नागरिक की मौत; सुरक्षा एजेंसी ने शुरू की जांच
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो
Published by: बशु जैन
Updated Tue, 29 Jul 2025 08:41 PM IST
सार
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि शनिवार शाम को डियर लेक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गहरे दुख के साथ हम भारतीय नागरिक गौतम संतोष के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।
विज्ञापन
हवाई जहाज में कौन सी होती है सबसे सुरक्षित सीट?
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा में एक विमान हादसे में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। एक निजी कंपनी का विमान डियर लेक के पास हादसे का शिकार हो गया। सुरक्षा एजेंसियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि शनिवार शाम को डियर लेक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गहरे दुख के साथ हम भारतीय नागरिक गौतम संतोष के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। उन्होंने न्यूफाउंडलैंड के डियर लेक के पास एक वाणिज्यिक सर्वेक्षण विमान से जुड़ी दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।
उन्होंने कहा कि वह शोक संतप्त परिवार और कनाडा में स्थानीय अधिकारियों के साथ सभी आवश्यक सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि किसिक एरियल सर्वे इंक के नाम से पंजीकृत पाइपर पीए-31 नवाजो विमान 26 जुलाई को स्थानीय उड़ान भरने के बाद डियर लेक हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के अनुसार कि दुर्घटना के कारण डीयर लेक हवाई अड्डे के पास ट्रांस-कनाडा हाईवे (टीसीएच) को कई घंटों के लिए तत्काल बंद कर दिया गया। ताकि आपातकालीन कर्मी घटनास्थल तक पहुंच सकें।
बयान में कहा गया कि विमान में दो व्यक्ति सवार थे। एक पायलट, जो 54 वर्ष का था और उसका एकमात्र यात्री 27 वर्षीय व्यक्ति था। दोनों यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
किसिक एरियल सर्वे इंक के मालिक एंड्रयू नेस्मिथ ने कहा कि हम इस क्षति से स्तब्ध और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। हम इस घटना से जुड़े किसी भी व्यक्ति का नाम उजागर नहीं करेंगे, यह जानकारी उचित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। दुर्घटना के कारणों की जांच कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है और किसिक हर संभव तरीके से जांच में सहयोग करेगी।
Trending Videos
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि शनिवार शाम को डियर लेक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गहरे दुख के साथ हम भारतीय नागरिक गौतम संतोष के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। उन्होंने न्यूफाउंडलैंड के डियर लेक के पास एक वाणिज्यिक सर्वेक्षण विमान से जुड़ी दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वह शोक संतप्त परिवार और कनाडा में स्थानीय अधिकारियों के साथ सभी आवश्यक सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि किसिक एरियल सर्वे इंक के नाम से पंजीकृत पाइपर पीए-31 नवाजो विमान 26 जुलाई को स्थानीय उड़ान भरने के बाद डियर लेक हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के अनुसार कि दुर्घटना के कारण डीयर लेक हवाई अड्डे के पास ट्रांस-कनाडा हाईवे (टीसीएच) को कई घंटों के लिए तत्काल बंद कर दिया गया। ताकि आपातकालीन कर्मी घटनास्थल तक पहुंच सकें।
बयान में कहा गया कि विमान में दो व्यक्ति सवार थे। एक पायलट, जो 54 वर्ष का था और उसका एकमात्र यात्री 27 वर्षीय व्यक्ति था। दोनों यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
किसिक एरियल सर्वे इंक के मालिक एंड्रयू नेस्मिथ ने कहा कि हम इस क्षति से स्तब्ध और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। हम इस घटना से जुड़े किसी भी व्यक्ति का नाम उजागर नहीं करेंगे, यह जानकारी उचित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। दुर्घटना के कारणों की जांच कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है और किसिक हर संभव तरीके से जांच में सहयोग करेगी।