सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Politics in Pakistan constantly heating up regarding the health of former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif

पाकिस्तान: नवाज शरीफ की सेहत पर सियासत और गरमाने से इमरान सरकार को राहत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 03 Feb 2022 07:06 PM IST
सार

वायरल हुए वीडियो में उन्हें, अपने दो बेटों, और पूर्व वित्त मंत्री इश्तहाक डार के साथ कई स्थलों पर आते-जाते देखा गया। उनमें एक फैक्टरी भी है, जहां एक दृश्य में वे संभवतया कर्मचारियों को कुछ निर्देश देते नजर आए। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक ये फैक्टरी लंकाशर के पेडेल में स्थित है, जो सेंट्रल लंदन (जहां शरीफ रहते हैं) से 245 मील दूर है...

विज्ञापन
Politics in Pakistan constantly heating up regarding the health of former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif
नवाज शरीफ - फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत को लेकर देश में सियासत लगातार गरमाती जा रही है। मंगलवार को शरीफ के वकील की तरफ से लाहौर हाई कोर्ट में पेश एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें नवाज शरीफ को एक कारखाने का दौरा करते दिखाया गया। इससे शरीफ विरोधियों के ये आरोप दोहराने का मौका मिला है कि शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की तरफ से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई है।

Trending Videos

दौरे का वीडियो हुआ वायरल

सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) मांग कर रही है कि नवाज शरीफ देश लौटें, ताकि वे ‘भ्रष्टाचार की सजा’ भुगत सकें। नवाज शरीफ इस समय लंदन में रह रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में उन्हें, अपने दो बेटों, और पूर्व वित्त मंत्री इश्तहाक डार के साथ कई स्थलों पर आते-जाते देखा गया। उनमें एक फैक्टरी भी है, जहां एक दृश्य में वे संभवतया कर्मचारियों को कुछ निर्देश देते नजर आए। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक ये फैक्टरी लंकाशर के पेडेल में स्थित है, जो सेंट्रल लंदन (जहां शरीफ रहते हैं) से 245 मील दूर है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये वीडियो सामने आने के बाद पीएमएल (नवाज) घिरी नजर आ रही है। इस बीच नवाज शरीफ के भाई और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत को राजनीतिक रंग दे रही है। उन्होंने खास निशाना अटार्नी जनरल पर साधा, जिन्होंने इस सिलसिले में कोर्ट को एक पत्र भेजा है। शाहबाज शरीफ ने कहा कि ये पत्र कोर्ट की अदालती कार्यवाही को प्रभावित करने के लिए लिखा गया है। इसका मकसद सियासी है। पीएमएल (नवाज) का दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत बहुत खराब है। ऐसे में उनका पाकिस्तान लौटना मुमकिन नहीं है।

वीडियो चार-पांच महीने पुराना

इस बीच नवाज शरीफ के परिवार की तरफ से इल्जाम लगाया गया है कि इमरान खान सरकार लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर दबाव डाल रही है। नवाज शरीफ के बेटे ने पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा कि इस दबाव के कारण डॉक्टरों में यह आत्म-विश्वास नहीं बचा है कि वे ठीक से पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिस वीडियो को अब वायरल किया गया है, वह चार या पांच महीने पुराना है। ये तब का है, जब नवाज शरीफ को उनके परिजनों ने हवा-पानी बदलने के लिए दूसरी जगह जाने पर राजी किया था।


राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट पर देश में चल रही तीखी बहस के बीच बंटी हुई राय देखने को मिल रही है। सरकार और शाहबाज शरीफ दोनों ने एक-दूसरे पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाया है। जानकारों का कहना है कि ये बहस इमरान खान सरकार के लिए राहत बन कर आई है। इससे देश की आर्थिक मुश्किलों और सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार की नाकामियों से कुछ समय के लिए ध्यान हटा है। सरकार विरोधियों का इल्जाम है कि इसीलिए पीटीआई नवाज शरीफ की सेहत से जुड़े विवाद को जानबूझ कर हवा दे रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed