{"_id":"687ba73d96e043cded0a76b0","slug":"reports-on-ai-plane-crash-premature-fully-support-aaib-probe-ntsb-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI Plane Crash: अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने किया AAIB की जांच का समर्थन, कहा- अटकलें न लगाएं","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
AI Plane Crash: अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने किया AAIB की जांच का समर्थन, कहा- अटकलें न लगाएं
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 19 Jul 2025 07:40 PM IST
सार
AI Plane Crash: अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने कहा कि वह एअर इंडिया विमान हादसे की भारत की एएआईबी द्वारा की जा रही जांच का समर्थन करती रहेंगी। उन्होंने मीडिया की हालिया रिपोर्ट्स को जल्दबाजी और अटकलों पर आधारित बताया और कहा कि ऐसी जांच में समय लगता है। होमेंडी ने स्पष्ट किया कि सभी जांच से जुड़ी जानकारी और सवाल भारत के एएआईबी को ही संबोधित किए जाने चाहिए।
विज्ञापन
जेनिफर होमेंडी, दुर्घटनाग्रस्ता एअर इंडिया का विमान
- फोटो : एक्स/जेनिफर होमेंडी/एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने शनिवार को कहा कि बोर्ड एअर इंडिया के विमान हादसे की एएआईबी की जांच का समर्थन करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना पर मीडिया रिपोर्ट समय से पहले और अटकलें हैं।
ये भी पढ़ें: शांति की राह पर कांगो और रवांडा, विद्रोही गुटों ने संघर्ष रोकने के लिए अंतिम समझौते पर सहमति दी
विमान दुर्घटना में गई थी 260 लोगों की जान
एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान एक मेडिकल छात्रावास से टकरा गया था। विमान ने लंदन के गेटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 242 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 241 लोग मारे गए थे। जबकि एकमात्र व्यक्ति ही जीवित बच पाया था। वहीं, जमीन पर मौजूद 19 लोगों की भी इस हादसे में जान चली गई थी।
'मीडिया रिपोर्ट अटकलों वाली, जांच में लगता है समय'
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जून को विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। होमेंडी ने एक्स पर एक बयान में कहा, एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के हादसे पर हालिया मीडिया रिपोर्ट समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं। भारत के एएआईबी ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इस तरह की जांच में समय लगता है।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी कैदियों की रिहाई के बदले वेनेजुएला के प्रवासी लौटे, तीन देशों के बीच बड़ा समझौता
एनटीएसबी ने किया एएआईबी की जांच का समर्थन
होमेंडी की ओर यह टिप्पणी तब सामने आई है, जब एएआईबी ने कुछ दिन पहले कहा कि हादसे के कारणों के बारे में अभी निश्चित नतीजे निकालना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है। एएआईबी ने सभी से पहले ही अटकलों से बचने का आग्रह किया था। होमेंडी ने यह भी कहा कि एनटीएसबी एएआईबी की ओर से की गई सार्वजनिक अपील का पूरा समर्थन करता है और उसकी जारी जांच का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने शनिवार को पोस्ट में कहा कि सभी जांच संबंधी सवाल एएआईबी को संबोधित किए जाने चाहिए।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: शांति की राह पर कांगो और रवांडा, विद्रोही गुटों ने संघर्ष रोकने के लिए अंतिम समझौते पर सहमति दी
विज्ञापन
विज्ञापन
विमान दुर्घटना में गई थी 260 लोगों की जान
एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान एक मेडिकल छात्रावास से टकरा गया था। विमान ने लंदन के गेटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 242 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 241 लोग मारे गए थे। जबकि एकमात्र व्यक्ति ही जीवित बच पाया था। वहीं, जमीन पर मौजूद 19 लोगों की भी इस हादसे में जान चली गई थी।
'मीडिया रिपोर्ट अटकलों वाली, जांच में लगता है समय'
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जून को विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। होमेंडी ने एक्स पर एक बयान में कहा, एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के हादसे पर हालिया मीडिया रिपोर्ट समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं। भारत के एएआईबी ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इस तरह की जांच में समय लगता है।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी कैदियों की रिहाई के बदले वेनेजुएला के प्रवासी लौटे, तीन देशों के बीच बड़ा समझौता
एनटीएसबी ने किया एएआईबी की जांच का समर्थन
होमेंडी की ओर यह टिप्पणी तब सामने आई है, जब एएआईबी ने कुछ दिन पहले कहा कि हादसे के कारणों के बारे में अभी निश्चित नतीजे निकालना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है। एएआईबी ने सभी से पहले ही अटकलों से बचने का आग्रह किया था। होमेंडी ने यह भी कहा कि एनटीएसबी एएआईबी की ओर से की गई सार्वजनिक अपील का पूरा समर्थन करता है और उसकी जारी जांच का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने शनिवार को पोस्ट में कहा कि सभी जांच संबंधी सवाल एएआईबी को संबोधित किए जाने चाहिए।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन