सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rest of World ›   Michel Temer became the new president in Brazil

ब्राजील: टेमर बने नए राष्ट्रपति, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस/ वाशिंगटन Updated Fri, 02 Sep 2016 05:56 AM IST
विज्ञापन
Michel Temer became the new president in Brazil
- फोटो : getty
विज्ञापन

डिल्मा रूसेफ को महाभियोग के जरिए हटाने के बाद माइकल टिमर ब्राजील के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी में लाना है। मई में डिल्मा रूसेफ को भ्रष्टाचार के आरोप के चलते निलंबित कर दिया गया है और माइकल को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया था।

Trending Videos


बुधवार को ब्राजील की सीनेट की ओर से रूसेफ को हटाने के बाद माइकल ब्राजील के नए राष्ट्रपति पद पर काबिज हो गए। रूसेफ को हटाए जाने से ब्राजील समाज दो हिस्सों में बंट गया है और मतभेद बढ़ने लगे हैं। ऐसे में रूसेफ को हराने के बाद अब माइकल पर देश की अर्थव्यवस्था को मंदी से बाहर निकालने की कड़ी चुनौती होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रूसेफ के उप राष्ट्रपति के रूप में काम कर चुके माइकल को रोजगार के अवसर पैदा करने और सकल घरेलू उत्पाद को बेहतर स्थिति में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। माइकल के लिए अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना पहले से ही बड़ी चुनौती बनी हुई है।

पिछले साल देश के 17 लाख से ज्यादा लोग अपनी नौकरियां गवां चुके हैं

Michel Temer became the new president in Brazil

पिछले नौ तिमाही के दौरान ब्राजील के प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद में 9.7 फीसदी में की गिरावट आई है। इसके अलावा बेरोजगारी की दर बढ़कर 11.6 फीसदी तक पहुंच गई है, जो 2014 के आखिरी तक 6.5 फीसदी थी। पिछले साल देश के 17 लाख से ज्यादा लोग अपनी नौकरियां गवां चुके हैं।

ब्राजील की अर्थव्यवस्था में यह गिरावट उस वक्त देखी गई, जब माइकल जैसे राजनेता सत्ता के लिए मोर्चा खोले हुए थे। कुछ युवाओं का कहना है कि माइकल की ओर से लोकतंत्र पर हमला देश को डुबा देगा। उनका कहना है कि माइकल ने अपने राजनीतिक हित के लिए रूसेफ को सत्ता से बाहर किया।

हालांकि माइकल ने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का संकल्प लिया है। उन्होंने सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण करने और सरकारी खर्चे में कमी लाने की भी बात कही है।

माइकल पर घूस लेने का लग चुका है आरोप

Michel Temer became the new president in Brazil
Michel Temer - फोटो : getty
ब्राजील के नए राष्ट्रपति माइकल टिमर अक्सर विवादों में रहे हैं। उन पर सरकार के नियंत्रण वाली परमाणु उत्पादक इलेक्ट्रोन्यूक्लियर से करार में घूस लेने का आरोप लगा चुका है। इसके अलावा माइकल पर कंपनियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा है।

कई कारोबारियों के साथ करीबी संबंध होने को लेकर भी वह विवादों में गिर चुके हैं। हालांकि माइकल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को हमेशा से ही खारिज किया है। ब्राजील में भ्रष्टाचार भी अर्थव्यवस्था की बदहाली के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed