सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Opposition MPs wrote a letter to Om Birla, accusing him of violating the code of conduct in the JPC

JPC Meeting: विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को लिखा पत्र, JPC की बैठक में आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 15 Oct 2024 04:04 PM IST
सार

JPC Meeting: कई विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर JPC समिति की बैठक में आचार संहिता के घोर उल्लघंन का आरोप लगाया है। सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया है।

विज्ञापन
Opposition MPs wrote a letter to Om Birla, accusing him of violating the code of conduct in the JPC
वक्फ बोर्ड, एमपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर JPC समिति की बैठक में आचार संहिता के घोर उल्लघंन का आरोप लगाया है। पत्र में सांसदों ने ओम बिरला के आग्रह किया है कि वो तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को द्विदलीय होने के साथ-साथ संसदीय मानदंडों को बनाए रखने के उनके कर्तव्य की याद दिलाएंगे। 
Trending Videos


विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला से किया आग्रह
विपक्षी सदस्यों की बात करें तो कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, इमरान मसूद, डीएमके सांसद ए राजा, एम एम अब्दुल्ला, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पत्र में कहा कि समिति की कार्यवाही अध्यक्ष जगदंबिका पाल द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से संचालित की गई। सांसदों ने पत्र में कहा कि अध्यक्ष द्वारा समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अनवर मणिपड्डी को दिया गया निमंत्रण समिति के दायरे और अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हम आपसे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हैं, और आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप समिति के अध्यक्ष को द्विपक्षीय होने और संसदीय मानदंडों को बनाए रखने के उनके कर्तव्य की याद दिलाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


विपक्षी सांसदों की नारजगी
JPC की बैठक को लेकर विपक्षी सांसदों ने कहा कि कई समिति सदस्यों द्वारा जोरदार विरोध के बावजूद कि खड़गे उच्च गरिमा वाले संवैधानिक पद पर हैं और बैठक में मौजूद नहीं हैं अध्यक्ष द्वारा गवाह को बोलने की अनुमति दी गई। इसके साथ ही विपक्षी सदस्यों ने यह भी कहा कि पाल ने समिति के सदस्यों को अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पर्याप्त समय देने से इनकार कर दिया। बता दें कि विपक्षी सांसदों की ये नाराजगी कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपड्डी के उस बयान पर कई विपक्षी सांसदों द्वारा समिति की बैठक का बहिष्कार करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और के रहमान खान सहित कई विपक्षी नेताओं का नाम वक्फ संपत्तियों के कथित गबन में लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed