Russia-Ukraine Conflict: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, नौ शहरों में मची तबाही; तीन की मौत, 20 से ज्याद लोग घायल
यूक्रेन पर रूस ने शनिवार तड़के भीषण मिसाइल और ड्रोन हमला किया, जिसमें ड्निप्रो, कीव, ओडेसा सहित नौ क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हमले में तीन लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि नागरिक इलाकों और इमारतों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है।
विस्तार
रूस के साथ तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे संघर्ष में यूक्रेन की स्थिति दिन-प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। कई देशों के प्रयास के बावजूद इस संघर्ष के खत्म होने को लेकर दूर-दूर तक कोई रास्ता भी नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच शनिवार तड़के रूस ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों पर एक बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
मामले में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि हमला यूक्रेन के नौ अलग-अलग स्थानों पर हुआ है, जिसमें ड्निप्रोपेट्रोव्स्क, मायकोलाइव, चेर्निहिव, जापोरिज्जिया, पोल्टावा, कीव, ओडेसा, सुमी और खारकीव शामिल है।
नागरिक इलाकों को बनाया गया निशाना
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे बताया कि ये हमला नागरिक इलाके को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे रूस का मकसद केवल सैन्य ठिकाने नहीं, बल्कि नागरिक क्षेत्रों, रिहायशी इलाकों और इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाना था। ड्निप्रो शहर में एक बहुमंजिला इमारत पर क्लस्टर बम से हमला किया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ें:- Cyberattack: साइबर अटैक से यूरोप के प्रमुख हवाई अड्डों पर चेक-इन सिस्टम ठप, उड़ानें प्रभावित
ड्निप्रो में दर्जनों लोग घायल
ड्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही लाइसाक ने बताया कि हमले में कम से कम 26 लोग घायल हुए हैं। कई ऊंची इमारतों और घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही कीव क्षेत्र के बुचा, बोरिस्पिल और ओबुखिव में भी हमले हुए, जिसमें कई घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में दो क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया।
यूक्रेन ने मार गिराए 552 ड्रोन और 31 मिसाइलें
यूक्रेनी एयर फोर्स के मुताबिक, रूस ने कुल 619 मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें 579 ड्रोन, आठ बैलिस्टिक और 32 क्रूज मिसाइलें शामिल थीं। यूक्रेन ने इनमें से 552 ड्रोन, दो बैलिस्टिक और 29 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसके साथ ही यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी देशों से मिले F-16 लड़ाकू विमानों ने रूसी क्रूज मिसाइलों को रोकने में अहम भूमिका निभाई और ये साबित किया कि पश्चिमी हथियार युद्ध में कितने प्रभावशाली हैं।
ये भी पढ़ें:- Britain: 'रूस, चीन और ईरान बड़ा खतरा...', जाते-जाते दुश्मनों की पूरी खबर दे गए विदेशी खुफिया एजेंसी के प्रमुख