सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia warns US, South Korea, Japan against forming security alliance targeting North Korea News In Hindi

Conflict: यूक्रेन के साथ तनाव में रूस को मिला किम जोंग का समर्थन, बोले- रणनीतिक मुद्दों पर हमारी समान सोच

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सियोल Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 13 Jul 2025 07:49 AM IST
सार

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में रूस को बिना शर्त समर्थन देने की बात को दोहराया। रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात के दौरान किम ने कहा कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच रणनीतिक मुद्दों पर समान सोच है और दोनों देशों का गठबंधन मजबूत होता जा रहा है।

विज्ञापन
Russia warns US, South Korea, Japan against forming security alliance targeting North Korea News In Hindi
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूस को बिना शर्त समर्थन देने की बात पर जोर दिया। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात में किम जोंग ने रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस को बिना शर्त समर्थन देने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच रणनीतिक मुद्दों पर समान सोच है और दोनों देशों का गठबंधन मजबूत होता जा रहा है। बता दें कि यह मुलाकात उत्तर कोरिया के पूर्वी शहर वोन्सान में हुई, जहां लावरोव ने किम को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुभकामनाएं भी दीं। किम ने कहा कि उनकी सरकार रूस की तरफ से उठाए गए सभी कदमों का समर्थन और प्रोत्साहन करती है।

Trending Videos


रूस ने अमेरिका दक्षिण कोरिया और जापान को दी चेतावनी
किम से मुलाकात के दौरान रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई सैन्य गठबंधन न बनाएं। उन्होंने कहा कि रूस और उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आपसी रणनीतिक और सामरिक सहयोग और बढ़ाना चाहिए। लावरोव ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों की दिशा में बढ़त को रूस समझता है और इसका सम्मान करता है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर कोरिया की तकनीक उसके अपने वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Jaishankar Foreign Visit: आज से चीन-सिंगापुर दौरे पर जाएंगे जयशंकर, दुर्लभ धातुओं सहित कई मुद्दों पर बात होगी

रूस को बिना शर्त समर्थन का वादा
इसी दौरान बैठक में उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए सोन हुई ने फिर से रूस को 'बिना शर्त' समर्थन देने का वादा किया। लावरोव ने उत्तर कोरियाई सैनिकों के रूस के कुरस्क सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी हमले को रोकने में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। इस बीच, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान ने उत्तर कोरिया की बढ़ती परमाणु क्षमताओं के जवाब में संयुक्त सैन्य अभ्यास तेज कर दिए हैं। हाल ही में तीनों देशों ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास अमेरिकी परमाणु बमवर्षक विमानों के साथ साझा अभ्यास किया।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: बीएलएफ के पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों और ठिकानों पर दो दिन में 84 हमले, दो दिवसीय ऑपरेशन बाम समाप्त

गौरतलब है कि रूस और उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच हुई यह बैठक उस समय हो रही है जब उत्तर कोरिया ने हाल ही में वोन्सान शहर में एक विशाल समुद्र तटीय रिसॉर्ट खोला है, जिसमें 20,000 लोगों के रुकने की व्यवस्था है। लावरोव ने कहा कि भविष्य में अधिक रूसी पर्यटक यहां आना चाहेंगे और रूस इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करेगा। हालांकि, उत्तर कोरिया की सीमाएं अभी भी काफी हद तक बंद हैं और पश्चिमी पर्यटकों के लिए वहां जाना आसान नहीं है, जिससे पर्यटन विकास की योजना पर सवाल उठ रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed