US Russia Row: अलास्का के पास उड़ते दिखे रूसी लड़ाकू विमान, अमेरिका ने रोके; एक महीने में तीसरी बार हुई घटना
उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) ने कहा कि उसने अलास्का वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) में दो Tu-95 और दो Su-35 विमानों का पता लगाया और उन पर नजर रखी। नौ अमेरिकी विमान, जिसमें एक ई-3 सेन्ट्री कमांड और कंट्रोल विमान, चार एफ-16 और चार केसी-135 टैंकर शामिल थे, वह रूसी विमानों की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए तैयार थे।
विस्तार
यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने चार रूसी लड़ाकू विमानों को अलास्का के पास उड़ते देखा। उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान ने कहा कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने रूस के विमानों को रोक लिया। ऐसा एक महीने में तीसरी और सालभर में नौवीं बार हुआ है।
उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) ने कहा कि उसने अलास्का वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) में दो Tu-95 और दो Su-35 विमानों का पता लगाया और उन पर नजर रखी। नौ अमेरिकी विमान, जिसमें एक ई-3 सेन्ट्री कमांड और कंट्रोल विमान, चार एफ-16 और चार केसी-135 टैंकर शामिल थे, वह रूसी विमानों की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए तैयार थे।
हालांकि अमेरिका ने कहा कि रूसी विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ही रहा और उसने अमेरिकी या कनाडाई संप्रभु हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। अलास्का के पास ऐसी रूसी गतिविधियां नियमित रूप से होती रहती हैं और इसे किसी खतरे के रूप में नहीं देखा जाता।
यह घटना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन रूस से खोए गए सभी क्षेत्रों को वापस जीत सकता है। वहीं नाटो ने भी रूस को चेतावनी दी कि वह अपने हवाई क्षेत्र के किसी भी अन्य उल्लंघन के खिलाफ बचाव के लिए सभी साधनों का उपयोग करेगा।
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर रूसी विमान उनके हवाई क्षेत्र में घुसते हैं तो नाटो देशों को उन्हें मार गिराना चाहिए। बता दें कि इस बैठक दौरान जब ट्रंप से सवाल किया गया- 'क्या आपको लगता है कि नाटो देशों को रूसी विमानों को गिरा देना चाहिए अगर वे उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करें?', इस पर ट्रंप ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया- हां, बिल्कुल। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसे से जुड़े सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं आपको एक महीने में बताऊंगा।'
पोलैंड और ब्रिटेन की कार्रवाई
वहीं नाटो देशों ने यूरोप की पूर्वी सीमा पर अपनी सुरक्षा और मजबूत कर दी।पोलैंड ने बताया कि उसकी वायुसेना और नाटो के जेट विमानों ने सीमा के पास रूसी हमलों के खतरे को देखते हुए एहतियाती ऑपरेशन चलाया। वहीं ब्रिटेन ने पुष्टि की कि उसके लड़ाकू विमान पहली बार नाटो मिशन 'ईस्टर्न सेंट्री' के तहत पोलैंड के आसमान की निगरानी कर रहे हैं।
एस्टोनिया का दावा- हमारे हवाई क्षेत्र में घुसे रूसी विमान
बता दें कि बीते शुक्रवार को तीन रूसी लड़ाकू विमान एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में घुसे। रूस ने इससे पूरी तरह से इनकार किया, लेकिन एस्टोनिया ने रडार और विजुअल सबूतों के आधार पर 12 मिनट की इस घुसपैठ की पुष्टि की। वहीं एस्टोनिया के मिलिट्री इंटेलिजेंस प्रमुख कर्नल एंट्स किविसेल्ग ने कहा कि अभी यह तय करना बाकी है कि यह गलती थी या जानबूझकर की गई कार्रवाई।