सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Schools reopen after two weeks of bombings, children will have to carry transparent bags

श्रीलंका में बम धमाकों के बाद आज से शुरू होंगे स्कूल, छात्रों को लाने होंगे 'ट्रांसपेरेंट बैग' 

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Mon, 06 May 2019 10:36 AM IST
विज्ञापन
Schools reopen after two weeks of bombings, children will have to carry transparent bags
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media

श्रीलंका में ईस्टर संडे के दिन हुए आत्मघाती बम धमाकों के करीब दो सप्ताह बाद एक बार फिर लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है। सोमवार से यहां के स्कूलों को दोबारा खोला गया है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्कूल परिसर में सुरक्षा मजबूत है।


loader

छात्रों को ट्रांसपेरेंट बैग, लंच बॉक्स और पानी की बोतलें लाने को कहा गया है। स्कूलों के आसपास वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। वहीं माता-पिता अपने बच्चों के लिए ट्रांसपेरेंट बैग का इंतजाम करने में लगे हैं।  

यहां नेगोंबो में सेंट सेबस्टीन चर्च पर हुए आत्मघाती हमले में 100 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद स्कूलों ने भी अभिभावकों से बच्चों को एक हफ्ते बाद स्कूल भेजने को कहा था। आत्मघाती हमलावर अपने साथ बैग लेकर आए थे, जिनमें विस्फोटक थे। जिसके बाद से जो भी बैग टांगे दिख रहा है, उसे रोककर उसके बैग की तलाशी ली जा रही है। स्कूलों की सुरक्षा कमिटि ने भी छात्रों को ट्रंसपेरेंट बैग, पानी की बोतल और लंच बॉक्स लाने को कहा है। 

यहां कोलंबो शहर में बिजनेसमैन सुरेश चंद्रसिरी को ट्रांसपेरेंट बैग के काफी ऑर्डर मिल चुके हैं। उनका कहना है, "मैंने एक चीनी कंपनी को 10 हजार बैग का ऑर्डर दिया है। उन्होंने अभी तक चार हजार ही भेजे हैं। लेकिन ये देश के दस लाख से अधिक बच्चों के लिए काफी कम हैं।" करीब 40 कंपनियां चीन के बने ट्रांसपेरेंट (सी-थ्रो बैग) बैग के आयात के व्यापार में आ गई हैं। एक बैग की कीमत 1750 रुपये (श्रीलंकाई मुद्रा में) है। 

गवर्मेंट इन्फर्मेशन नलाका कालवेवा के डायरेक्टर जनरल ने निर्देश जारी किया था कि, दूसरे टर्म के स्कूल 6 मई को खुलेंगे और कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूल 13 मई को खुलेंगे।  

पहचान ना बताने की शर्त पर नेगोंबो में कक्षा आठवीं के एक अध्यापक ने बताया, "माता-पिता डरे हुए हैं। वह अभी भी अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार की गारंटी को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।" 

वहीं कोलंबो में ही एक महिला अधिकार कार्यकर्ता नालिनी रत्नाराजाह का कहना है, "सोमवार को बच्चों की उपस्थिति कम रहने की उम्मीद है।" श्रीलंका के शिक्षा मंत्री अकिला विराज करियावसम ने स्कूली परिसर में विशेष सुरक्षा कार्यक्रम लागू करने को कहा है।




विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed