{"_id":"61d01625b8e3671c62103b8b","slug":"shah-mehmood-qureshi-shoe-points-at-saudi-envoy-angry-pakistanis-call-it-unislamic","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाराजगी: सऊदी राजदूत की ओर जूता दिखाते बैठक में बैठे पाक विदेश मंत्री शाह कुरैशी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया आक्रोश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
नाराजगी: सऊदी राजदूत की ओर जूता दिखाते बैठक में बैठे पाक विदेश मंत्री शाह कुरैशी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया आक्रोश
वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 01 Jan 2022 02:35 PM IST
सार
सोशल मीडिया में विदेश मंत्री कुरैशी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान में सऊदी राजदूत के सामने अपमानजनक तरीके से अकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
शाह महमूद कुरैशी और सऊदी के नवाफ बिन सईद
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपने काम से ज्यादा विवादों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उनकी हरकत सोशल मीडिया पर लोगों को नागवार गुजर रही है।सोशल मीडिया में विदेश मंत्री कुरैशी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान में सऊदी राजदूत के सामने अपमानजनक तरीके से अकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पाकिस्तान में सऊदी राजदूत, नवाफ बिन सईद अल-मल्की के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें शाह कुरैशी का बैठने का तरीका अजीबोगरीब था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री को सऊदी अरब के राजदूत की ओर अपना जूता उठाते हुए देखा जा सकता है, जबकि राजदूत आराम से बैठे हैं। लेकिन लगता है कि पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर इसे 'शर्मिंदगी', 'अपमान' और 'गैर-इस्लामी' के रूप में लिया है।
सऊदी जनता ने इस बैठक को अलग तरीके से लिया है। ट्विटर पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सऊदी विदेश मंत्री का बहुत ही गलत तरीके से स्वागत किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री के सऊदी विदेश मंत्री का इस तरह से स्वागत करने का अगर कोई बड़ा कारण (मेडिकल) नहीं है तो यह राजनयिक प्रोटोकॉल के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति बेशर्मी, मूर्खता और अज्ञानता की हद है।'
Trending Videos
पाकिस्तान के विदेश मंत्री को सऊदी अरब के राजदूत की ओर अपना जूता उठाते हुए देखा जा सकता है, जबकि राजदूत आराम से बैठे हैं। लेकिन लगता है कि पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर इसे 'शर्मिंदगी', 'अपमान' और 'गैर-इस्लामी' के रूप में लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सऊदी जनता ने इस बैठक को अलग तरीके से लिया है। ट्विटर पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सऊदी विदेश मंत्री का बहुत ही गलत तरीके से स्वागत किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री के सऊदी विदेश मंत्री का इस तरह से स्वागत करने का अगर कोई बड़ा कारण (मेडिकल) नहीं है तो यह राजनयिक प्रोटोकॉल के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति बेशर्मी, मूर्खता और अज्ञानता की हद है।'