Somalia: चेकप्वाइंट के पास आत्मघाती हमला, हमलावर ने खुद का कार बम से उड़ाया
बीते साल अगस्त में सोमालिया की संघीय सरकार ने आतंकी संगठन अल शबाब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और उसे कई क्षेत्रों से खदेड़ दिया था, जिसके बाद संगठन जवाबी हमले कर रहा है।
विस्तार
सोमालिया के हिरन में चेकप्वाइंट के पास आत्मघाती हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, चेक प्वाइंट के नजदीक एक व्यक्ति ने कार में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। इस हमले की जिम्मेदारी अल शबाब उग्रवादी संगठन ने ली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले में जलालाक्सी और बुलोबार्डे में सैन्य ठिकानों को एक ही समय पर निशाना बनाया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, जलालाक्सी में एक पुल के पास हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक ले जा रही एक दूसरी कार को रोकने का प्रयास किया, जो विस्फोटक ले जा रही थी।
लगातार हमले कर रहा है आतंकी संगठन
बता दें, बीते साल अगस्त में सोमालिया की संघीय सरकार ने आतंकी संगठन अल शबाब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और उसे कई क्षेत्रों से खदेड़ दिया था, जिसके बाद संगठन जवाबी हमले कर रहा है। बता दें, अल शबरा सोमालिया में सख्त इस्लामी कानून लागे करना चाहता है। इसको लेकर उसने 2007 से सोमालिया की सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है।