सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   South Korea scrambled Kim Jong fighter jets, know all about

South Korea: दक्षिण कोरिया ने किम जोंग के लड़ाकू विमानों को खदेड़ा, 'विजिलेंट स्टॉर्म' की मियाद बढ़ी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला,सोल Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Fri, 04 Nov 2022 01:20 PM IST
सार

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव लगातार बढ़ रहा है। सोल और वॉशिंगटन बड़े पैमाने पर संयुक्त हवाई अभ्यास कर रहे हैं। इससे उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में बैठे किम जोंग उन नाराज है। गुरुवार को उत्तर व दक्षिण कोरिया ने एक-दूसरे के खिलाफ मिसाइलें दागी थीं। हालांकि, इनसे कोई जनधन की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन खतरा बढ़ गया।

विज्ञापन
South Korea scrambled Kim Jong fighter jets, know all about
उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण व उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने उत्तर कोरिया के 180 लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया। इस बीच, दक्षिण कोरिया व अमेरिका के बीच जारी सैन्य अभ्यास 'विजिलेंट स्टॉर्म' की भी मियाद एक दिन बढ़ाने पर सहमति जताई है। इसी अभ्यास के चलते उत्तर कोरिया के सैन्य शासक किम जोंग उन चिढ़े हुए हैं और वे लगातार मिसाइल परीक्षण कर आक्रामक रुख दिखा रहे हैं। 

Trending Videos

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव लगातार बढ़ रहा है। सोल और वॉशिंगटन बड़े पैमाने पर संयुक्त हवाई अभ्यास कर रहे हैं। इससे उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में बैठे किम जोंग उन नाराज है। गुरुवार को उत्तर व दक्षिण कोरिया ने एक-दूसरे के खिलाफ मिसाइलें दागी थीं। हालांकि, इनसे कोई जनधन की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन खतरा बढ़ गया। एक मिसाइल दक्षिण कोरिया के समुद्री क्षेत्र में गिरी तो दूसरी जापान से होते हुए प्रशांत महासागर में गिरी। इससे जापान व दक्षिण कोरिया को अलर्ट जारी करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार को खत्म होने वाला था सैन्य अभ्यास
उत्तर कोरिया द्वारा गुरुवार को एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अपने बड़े पैमाने पर संयुक्त वायु अभ्यास को एक और दिन बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने गुरुवार को पेंटागन के प्रमुख लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत के बाद यह जानकारी दी।

विजिलेंट स्टॉर्म सैन्य अभ्यास में 240 विमान शरीक
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास पहले शुक्रवार को समाप्त होने वाला था, हालांकि, उत्तर कोरिया के उकसावे की कार्रवाई के बीच इसे एक दिन और बढ़ा दिया गया। अमेरिका और दक्षिण कोरिया का पांच दिवसीय विजिलेंट स्टॉर्म सैन्य अभ्यास में 240 विमान शरीक हो रहे हैं। इनमें एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट भी शामिल है। ये कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास एकत्रित हुए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed