{"_id":"5cc2cb80bdec221435568825","slug":"sri-lanka-bomb-blast-police-accidentally-put-photograph-of-us-muslim-woman-with-name-of-suspect","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका बम धमाके : पुलिस ने संदिग्ध के नाम के साथ गलती से अमेरिकी मुस्लिम महिला की तस्वीर लगाई ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
श्रीलंका बम धमाके : पुलिस ने संदिग्ध के नाम के साथ गलती से अमेरिकी मुस्लिम महिला की तस्वीर लगाई
भाषा, कोलंबो
Published by: आसिम खान
Updated Fri, 26 Apr 2019 02:42 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
श्रीलंका पुलिस के लिए उस समय शर्मिंदी की स्थिति पैदा हो गई, जब उसने ईस्टर पर हुए घातक विस्फोटों के संबंध में एक संदिग्ध के नाम के साथ गलती से एक अमेरिकी मुसलमान महिला कार्यकर्ता की फोटो लगा दी। पुलिस ने हमलों के संबंध में वांछित तीन पुरुषों और तीन महिलाओं के नाम एवं फोटो जारी किए।
Trending Videos
इनमें एक महिला संदिग्ध अब्दुल कादिर फातिमा खजिया के फोटो के आगे स्कार्फ बांधे एक अन्य महिला का चित्र लगा दिया गया। यह फोटो अमारा मजीद का फोटो था जो एक अमेरिकी मुसलमान हैं और उनके माता पिता श्रीलंकाई प्रवासी हैं। उन्होंने मुसलमानों के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर 2015 में उन्हें एक खुला पत्र लिखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मजीद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मैंने आज सुबह देखा कि श्रीलंका में ईस्टर पर हमला करने वाले आईएसआईएस हमलावरों के रूप में श्रीलंका सरकार ने गलत रूप से मुझे चिह्नित किया है।’ श्रीलंका पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी करके संदिग्ध के नाम के साथ गलत फोटो जारी किए जाने की पुष्टि की।