{"_id":"5cd4304abdec220783607ce6","slug":"sri-lanka-catholic-schools-to-reopen-next-week","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका के कैथोलिक स्कूल अगले हफ्ते फिर से खुलेंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
श्रीलंका के कैथोलिक स्कूल अगले हफ्ते फिर से खुलेंगे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 09 May 2019 07:21 PM IST
विज्ञापन
श्रीलंका में चर्च (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
श्रीलंका के कैथोलिक चर्च ने गुरुवार को घोषणा की कि सभी कैथोलिक स्कूल अगले सप्ताह फिर से खुलेंगे। हालांकि देश की सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद बड़े पैमाने पर फिर से सार्वजनिक सेवाओं रविवार से शुरू होंगी। ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी विस्फोटों में 258 लोग मारे गए थे।
राजधानी कोलंबो में तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों पर 21 अप्रैल के हमलों के दोबारा होने की आशंका के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था और सार्वजनिक सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।
डेली मिरर की खबर के मुताबिक कोलंबो के आर्कबिशप कार्डिनल मैल्कम रंजीथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैथोलिक निजी स्कूल 14 मई को खोले जा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर कोई नई धमकी आई तो ये स्कूल वेसाक की छुट्टियों तक बंद रहेंगे।
कार्डिनल रंजीथ ने गुरुवार को कोलंबो में देश के 12 बिशप और राष्ट्रपति मैथिपाला सिरिसेना के बीच हुए एक बैठक के बाद कहा कि हम एक भी बच्चे को नुकसान पहुंचने नहीं दे सकते। इसलिए हम स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
मई के महीने में पूर्णिमा के दिन वेसाक का त्यौहार मनाया जाता है जो दुनिया भर के लाखों बौद्धों के लिए सबसे पवित्र दिन है और इस साल इसके 17 से 21 मई तक मनाया जाने की उम्मीद थी।
हालांकि श्रीलंका सरकार ने ईस्टर रविवार पर बड़े पैमाने पर बम विस्फोटों के बाद देश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए पांच दिवसीय राष्ट्रीय वेसाक उत्सव समारोह को केवल दो दिन मनाने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
राजधानी कोलंबो में तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों पर 21 अप्रैल के हमलों के दोबारा होने की आशंका के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था और सार्वजनिक सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेली मिरर की खबर के मुताबिक कोलंबो के आर्कबिशप कार्डिनल मैल्कम रंजीथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैथोलिक निजी स्कूल 14 मई को खोले जा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर कोई नई धमकी आई तो ये स्कूल वेसाक की छुट्टियों तक बंद रहेंगे।
कार्डिनल रंजीथ ने गुरुवार को कोलंबो में देश के 12 बिशप और राष्ट्रपति मैथिपाला सिरिसेना के बीच हुए एक बैठक के बाद कहा कि हम एक भी बच्चे को नुकसान पहुंचने नहीं दे सकते। इसलिए हम स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
मई के महीने में पूर्णिमा के दिन वेसाक का त्यौहार मनाया जाता है जो दुनिया भर के लाखों बौद्धों के लिए सबसे पवित्र दिन है और इस साल इसके 17 से 21 मई तक मनाया जाने की उम्मीद थी।
हालांकि श्रीलंका सरकार ने ईस्टर रविवार पर बड़े पैमाने पर बम विस्फोटों के बाद देश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए पांच दिवसीय राष्ट्रीय वेसाक उत्सव समारोह को केवल दो दिन मनाने के निर्देश दिए हैं।