{"_id":"5cc3c4fdbdec22075d2382aa","slug":"sri-lanka-troops-killed-two-isis-suspect-in-crossfire","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका में आतंकवादी ठिकानों पर छापों में 15 की मौत, बच्चे और महिलाएं भी शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
श्रीलंका में आतंकवादी ठिकानों पर छापों में 15 की मौत, बच्चे और महिलाएं भी शामिल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Sat, 27 Apr 2019 11:15 AM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
कोलंबो, श्रीलंका
- फोटो : File Photo
श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया जिसमें छह बच्चों और तीन महिलाओं समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
सुरक्षा बल ईस्टर पर हुए धमाकों के लिए जिम्मेदार स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की तलाश कर रहे हैं। इन धमाकों में 253 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "कुल 15 शव बरामद हुए जिसमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे हैं। कम से कम चार संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारे गए और तीन अन्य घायल अस्पताल में हैं।"
गत रात सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाश अभियान तब तक जारी रहना चाहिए जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए।
गौरतलब है कि ईस्टर पर रविवार को नौ आत्मघाती हमलावरों ने तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों पर सिलसिलेवार बम धमाके किए जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट ने हमलों की जिम्मेदारी ली है लेकिन सरकार ने हमलों के लिए स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी समूह एनटीजे को जिम्मेदार ठहराया है।
LIVE Updates यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम और यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम सबसे पहले देखने के लिए यहां क्लिक करें
AFP quoting Sri Lanka Police: 15 killed in raid on Islamist hideout
— ANI (@ANI) April 27, 2019
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से जुड़े 130 से अधिक संदिग्ध श्रीलंका में सक्रिय हैं। ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी आईएस ने ही ली है। इन बम विस्फोटों में 253 लोगों की मौत हो गई थी।
सिरिसेना ने कहा, 'सूचना यह है कि आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े 130 से 140 आईएसआईएस संदिग्ध श्रीलंका में हैं। इनमें से करीब 70 को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम जल्द ही सभी को गिरफ्तार करेंगे।'
उन्होंने कहा कि रक्षा सचिव और पुलिस महानिदेशक अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रहे और इसलिए उन्होंने उनका इस्तीफा मांगा है। राष्ट्रपति ने कहा कि वे देश में आतंकवादी हमला होने की आशंका संबंधी पहले मिली सूचना साझा करने में नाकाम रहे।
उन्होंने कहा कि वह और उनकी सरकार इन हमलों की पूरी जिम्मेदारी लेती है। सुरक्षा विभाग की कथित चूक के बाद हुए हमलों को लेकर पुलिस महानिदेशक पुजिथ जयसुंदरा और रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
LIVE Updates यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम और यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम सबसे पहले देखने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रपति ने कहा, 'आईजीपी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कार्यवाहक रक्षा सचिव को सौंपा। मैं जल्द नया आईजीपी नियुक्त करूंगा।' फर्नांडो ने इससे एक दिन पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था।