सब्सक्राइब करें

एफिल टावर को टक्कर देने वाली इमारत में लगी भीषण आग, अपने ट्वीट से घिरे डोनाल्ड ट्रंप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Tue, 16 Apr 2019 01:47 PM IST
विज्ञापन
Statements of world leaders on Notre dame cathedral Fire 
डोनाल्ड ट्रंप, इमैनुअल मैक्रों और एंजेला मार्केल - फोटो : social media

पेरिस के सबसे पुराने और दुनियाभर में मशहूर नॉट्र डाम कैथेड्रल में सोमवार को भीषण आग लग गई। जिससे कैथोलिक चर्च के शिखर और छत ढह गए हैं। चर्च में आग लगने से ना केवल पेरिस बल्कि पूरी दुनिया दुखी है। इसी बीच दुनियाभर के नोताओं ने इसपर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

loader


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने चर्च को दोबारा बनाने की बात कही है। 12वीं शताब्दी के इस कैथेड्रल में आग लगने के बाद मैक्रों घटनास्थल की ओर रवाना हुए। उन्होंने कहा कि उनकी सारी संवेदनाएं कैथोलिक लोगों और पूरे फ्रांस के लोगों के साथ हैं, जो इस दुर्घटना से आहत हुए हैं। 





 

Trending Videos
Statements of world leaders on Notre dame cathedral Fire 
नॉट्र डाम कैथेड्रल - फोटो : PTI
मैक्रों ने कहा है, "मेरे सारे देशवासियों की तरह मैं भी आज बहुत दुखी हूं। मुझे ये देखकर बहुत तकलीफ हो रही है कि हमारा एक हिस्सा जल रहा है।" 850 साल पुराना ये चर्च यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Statements of world leaders on Notre dame cathedral Fire 
नॉट्र डाम कैथेड्रल - फोटो : PTI
इस आग को काबू में करने के लिए करीब 400 दमकलकर्मी लगाए गए। मंगलवार सुबह कहा गया कि आग नियंत्रण में है। आग को करीब नौ घंटे बाद काबू में किया गया। पेरिस फायर ब्रिगेड के चीफ जीन क्लाउडी गैलेट का कहना है, "हम ये मान सकते हैं कि नॉट्र डाम कैथेड्रल का मुख्य ढांचा सुरक्षित और संरक्षित है। साथ ही दो अन्य टावर भी सुरक्षित हैं।"
 
Statements of world leaders on Notre dame cathedral Fire 
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) - फोटो : Instagram
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को भयानक बताया लेकिन आग को काबू करने को लेकर किए एक ट्वीट के कारण वो विवादों में आ गए। ट्रंप ने सलाह दी कि हेलीकॉप्टरों से पानी की बौछार करके आग को रोकने की कोशिश की जाए। उन्होंने इस उपाय को जल्द करने की सलाह दी।

ट्रंप के इस बयान के बाद फ्रांस के सिविल सिक्योरिटी सर्विस (देश में संकट प्रबंधन की देखरेख करने वाली संस्था) ने कहा कि हेलिकॉप्टर से पानी की बौछारें नहीं की जा सकतीं। "अगर ऐसा किया जाता है, तो कैथेड्रल का पूरा ढांचा ही गिर जाएगा।" 
 
विज्ञापन
Statements of world leaders on Notre dame cathedral Fire 
एंजेला मार्केल - फोटो : File Photo

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने नॉट्र डाम कैथेड्रल को यूरोपीय संस्कृति का प्रतीक कहा है। वहीं वेटिकन ने भी चर्च में हुए इस हादसे के प्रति दुख प्रकट किया है। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed