France Storms: फ्रांस में तूफान ने मचाई तबाही, दो लोगों की मौत और 17 घायल
फ्रांस में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। इस तूफान में अब तक दो लोगों की जान चली गई है और 17 लोगों के घायल होने की खबर है। फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार 1.10 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है।
विस्तार
फ्रांस में बुधवार को आए भीषण तूफान ने तबाही मचा दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए। तूफान के कारण पेड़ उखड़ गए, पेरिस की सड़कों पर पानी भर गया और संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा।
ये भी पढ़ें: US: जोहरन ममदानी की जीत पर भारत में मचा सियासी बवाल, कंगना-सिंघवी दोनों ने कसा तंज; पूछा- हिंदू पहचान कहां गई?
संसद की छत से पानी टपकने लगी
प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बैरू जब संसद में पश्चिम एशिया पर भाषण देने के बाद नेशनल असेंबली की टपकती गुंबदाकार छत की ओर देखते हुए कहा, क्या आपने ध्यान दिया, बारिश हो रही है?सदन के उपाध्यक्ष रोला लेस्क्यूर ने तत्काल वाद-विवाद को स्थगित कर दिया ताकि अग्निशमन कर्मी छत का निरीक्षण कर सकें। करीब 15 मिनट बाद जब सत्र दोबारा शुरू हुआ, तो लेस्क्यूर ने सांसदों को बताया कि छत से रिसाव रोकने के लिए सोखने वाले मैट्स का इस्तेमाल किया गया।
1.10 लाख घरों की बिजली गुल
फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार तूफान में उस समय आया जब हाल ही में लू की स्थिति बनी हुई थी। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और करीब 1.10 लाख घरों की बिजली गुल हो गई। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में पेड़ गिरने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं उत्तर-पश्चिम में एक व्यक्ति की मौत तब हुई जब उसका क्वाड-बाइक गिरे हुए पेड़ से टकरा गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.