सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Street renamed after Sri Guru Tegh Bahadur in New York City

New York: अमेरिका में सिखों के नौवें गुरु का सम्मान, सड़क का नाम बदलकर 'गुरु तेग बहादुर जी मार्ग' रखा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: लव गौर Updated Wed, 22 Oct 2025 01:24 AM IST
सार

New York City Street Renamed: सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के सम्मान में न्यूयॉर्क सिटी की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार (21 अक्तूबर) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। 

विज्ञापन
Street renamed after Sri Guru Tegh Bahadur in New York City
न्यूयार्क में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम से सड़क - फोटो : X-@HardeepSPuri
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की त्याग, करुणा और न्याय के प्रति अडिग भावना को सम्मान देने के लिए न्यूयॉर्क सिटी की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को एक पोस्ट साझा किया और इस कदम को सिख समुदाय के लिए 'गर्व का क्षण' बताया।
Trending Videos


जानिए किस सड़क का बदला नाम?
अब रिचमंड हिल इलाके की 114वीं स्ट्रीट और 101वां एवेन्यू के हिस्से को आधिकारिक रूप से 'गुरु तेग बहादुर जी मार्ग वे'के नाम से जाना जाएगा। यह वही इलाका है जहां प्रसिद्ध गुरुद्वारा मखन शाह लुबाना स्थित है। इस अवसर पर आयोजित नामकरण समारोह दीवाली के पूर्व सप्ताहांत में संपन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


हरदीप सिंह पुरी बताया 'गर्व का क्षण'
पूर्व राजनयिक ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "सिख संगत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण में, न्यूयॉर्क की एक सड़क का नाम अब धार्मिक स्वतंत्रता के प्रतीक और मानवाधिकारों के रक्षक, नौवें सिख गुरु साहिब, हिंद की चादर, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर रखा गया है।"



उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा, "यह उचित सम्मान रिचमंड हिल में सिख समुदाय के महत्व को दर्शाता है और न्यूयॉर्क शहर के सांस्कृतिक ताने-बाने में सिख विरासत के योगदान को मान्यता देता है, जहां मैं 2009 से 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपनी नियुक्ति के दौरान रहा हूं।"

त्याग, करुणा और न्याय के प्रति अटूट विश्वास को सम्मान
न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल सदस्य लिन शुलमैन, जिन्होंने नाम बदलने का प्रस्ताव सिटी काउंसिल में पेश किया था, उन्होंने कहा कि यह कदम "नौवें सिख गुरु के त्याग, करुणा और न्याय के प्रति अटूट विश्वास" की विरासत का सम्मान करेगा। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "रिचमंड हिल स्थित 114वीं स्ट्रीट और 101वें एवेन्यू, जहां गुरुद्वारा माखन शाह लुबाना स्थित है, अब गुरु तेग बहादुर जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed