{"_id":"5d283a508ebc3e6ca621c29b","slug":"suicide-bomb-attack-in-afghanistan-wedding-many-dead-and-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"अफगानिस्तान के शादी समारोह में आत्मघाती हमला, पांच की मौत, 40 लोग घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अफगानिस्तान के शादी समारोह में आत्मघाती हमला, पांच की मौत, 40 लोग घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Fri, 12 Jul 2019 01:14 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने एक शादी समारोह को निशाना बनाया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर की उम्र 13 साल के आसपास थी। घटना अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत की है। इस बात की जानकारी स्थानीय अधिकारियों से मिली है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारी फायेज मोहम्मद बाबरखील ने बताया कि हमलावर ने सरकार समर्थक कमांडर के आगम जिले स्थित घर में विसफोटकों को शुक्रवार सुबह सेट किया था। नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि 40 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मरने वाले लोगों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। इस हमले की जिम्मदेरी लेने से तालिबान ने भी इनकार कर दिया है।
सरकार समर्थित सौनिक अक्सर अफगान सुरक्षा बलों के साथ भी काम करते हैं। ताकि देश को तालिबान के हाथों में जाने से रोका जा सके। हालांकि नंगरहार में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस काफी मजबूत है।
बीते महीने नंगरहार की राजधानी जलालबाद में एक पुलिस स्टेशन के पास आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। जिसमें तीन पुलिस कर्मी और छह नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं 13 अन्य लोग घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी।