सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Suicide bomber strikes Syrian church near Damascus during mass News In Hindi

Syria Church Attack: सीरिया के चर्च पर आत्मघाती हमले में 22 की मौत, बच्चों समेत 60+ घायल; बढ़ सकता है आंकड़ा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दमिश्क Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 22 Jun 2025 11:04 PM IST
सार

सीरिया की राजधानी दमिश्क के द्वैला इलाके में मार एलियास चर्च में रविवार को प्रार्थना के दौरान हुए  आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक इस हमले में बच्चों समेत 60 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। हताहतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

विज्ञापन
Suicide bomber strikes Syrian church near Damascus during mass News In Hindi
सीरिया के चर्च में आत्मघाती हमला - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास स्थित द्वैला इलाके में एक भयानक आत्मघाती हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब मार एलियास चर्च में बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना कर रहे थे। हमलावर ने चर्च के भीतर घुसकर पहले गोलीबारी की और फिर खुद को विस्फोटक बेल्ट से उड़ा लिया।

Trending Videos


मामले में सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक इस हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि 60 से अधिक लोग हताहत हुए हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US-Iran Conflict: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर खाड़ी देश; सऊदी-UAE, कतर और कुवैत ने शुरू की तैयारी

हमले से दहल उठा सीरिया
घटना के बाद सुरक्षा बल और राहत दल मौके पर पहुंचे। चर्च के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सीटों पर मलबा और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। कई लोग सदमे में हैं और चर्च के बाहर रोते-बिलखते नजर आए। यह हमला वर्षों बाद सीरिया में किसी चर्च पर हुआ बड़ा आत्मघाती हमला है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है।


आईएसआईएस से जुड़ा था हमला
वहीं मामले में गृह मंत्रालय ने बताया कि हमलावर इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ा एक चरमपंथी था। वह दो अन्य लोगों के साथ आया था, जो हमला होते ही फरार हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर ने चर्च के बाहर से फायरिंग शुरू की और फिर अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया।

ये भी पढ़ें:- US: अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर जारी किया एडवाइजरी, उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में जाने से किया मना

सीरियाई सूचना मंत्री ने बताया कायरतापूर्ण हमला
इस हमले के बाद देशभर में शोक की लहर दौर उठी। जहां सीरियाई सूचना मंत्री हाम्जा मुस्तफा ने इस घटना को कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बताया। साथ ही कहा कि यह हमारे सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देशवासियों की सुरक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देगी और चरमपंथी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed