{"_id":"5cd80827bdec22071a3886b7","slug":"sunday-mass-for-first-time-in-catholic-church-of-sri-lanka-after-easter-blasts","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका में ईस्टर धमाकों के बाद रविवार को हुई कैथोलिक चर्च में सार्वजनिक सेवा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
श्रीलंका में ईस्टर धमाकों के बाद रविवार को हुई कैथोलिक चर्च में सार्वजनिक सेवा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 12 May 2019 05:28 PM IST
विज्ञापन
कोलंबो, श्रीलंका
विज्ञापन
श्रीलंका के कैथोलिक चर्च ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बड़े पैमाने पर फिर से सार्वजनिक सेवाएं शुरू कर दी हैं। राजधानी कोलंबो में तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों पर 21 अप्रैल को दहला देनेवाले आत्मघाती हमलों में करीब 250 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद पहली बार चर्च में सेवा शुरू हुई है।
Trending Videos
इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए घातक आत्मघाती हमलों के बाद सभी चर्चों में नियमित सेवाएं रद्द कर दी गईं। हालांकि, कोलंबो के आर्कबिशप कार्डिनल मैल्कम रंजीथ ने पिछले दो हफ्तों में निजी रविवार की सेवाओं का संचालन किया, जिन्हें राष्ट्रीय टेलीविजन पर लाइव प्रसारित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों ने बताया, कार्डिनल रंजीथ ने गुरुवार को घोषणा की थी कि रविवार से उनके सूबे में बड़े पैमाने पर सेवाएं आयोजित की जाएंगी। लेकिन आज सुबह (रविवार) से चर्चों ने हमले के बाद से अपनी सामान्य रविवार सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।
21 अप्रैल को तीन चर्चों (जिनमें से दो कैथोलिक थे) और तीन लक्जरी होटलों पर हुए हमलों के बाद श्रीलंका में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने चर्चों के परिसर में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी और उपासकों को केवल न्यूनतम सामान लाने के लिए कहा गया। बम विस्फोटों से जुड़े कट्टरपंथी मुसलमानों पर कार्रवाई के लिए, हमले के बाद से सुरक्षा बल चौबीसों घंटे सुरक्षा अभियान चला रहे हैं।
ईस्टर संडे मास का आयोजन कर रहे तीन मुख्य चर्चों पर आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया था। हमलों के बाद से देश भर के होटलों, चर्चों, बौद्ध मंदिरों और मस्जिदों के बाहर सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए हैं।