{"_id":"693f0f39b1737acf220ba7eb","slug":"sydney-bondi-beach-shooting-saviour-ahmed-al-ahmed-fruitseller-profile-australia-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bondi Shooting Hero: कौन है सिडनी गोलीकांड का नायक? जो लोगों की जान बचाने के लिए हमलावर से निहत्थे भिड़ा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bondi Shooting Hero: कौन है सिडनी गोलीकांड का नायक? जो लोगों की जान बचाने के लिए हमलावर से निहत्थे भिड़ा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:55 AM IST
सार
Saviour of Sydney Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का कार्यक्रम के दौरान हुए गोलीकांड में फल दुकानदार अहमद अल अहमद ने अद्भुत साहस दिखाया। गोलीकांड के दौरान ही उसने बिना हथियार के हमलावर को काबू कर उसकी बंदूक छीन ली, हालांकि इस बीच उसे दो गोलियां भी लगीं।
विज्ञापन
बॉन्डी बीच पर हमलावर से भिड़ता हुआ अहमद अल अहमद
- फोटो : X-@___profraj352
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण गोलीकांड के बीच एक आम आदमी असाधारण साहस की मिसाल बनकर सामने आया है। हनुक्का पर्व के दौरान यहूदी कार्यक्रम को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में जहां कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं फल की दुकान चलाने वाले अहमद अल अहमद ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक हमलावर को काबू कर कई जिंदगियां बचा लीं। इस घटना के बाद अहमद को सिडनी का हीरो कहा जा रहा है।
43 वर्षीय अहमद अल अहमद सिडनी के सदरलैंड इलाके में फल की दुकान चलाते हैं। हमले के वक्त वे संयोग से बॉन्डी बीच के पास मौजूद थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग इधर-उधर भागने लगे, तब अहमद ने हालात को समझा और बिना किसी हथियार के सीधे हमलावर से भिड़ने का फैसला किया। इस दौरान उन्हें दो गोलियां लगीं, फिर भी उन्होंने पीछे हटने के बजाय हमलावर को दबोच लिया और उसका हथियार छीन लिया।
बिना हथियार हमलावर से किया सामना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अहमद को हथियार चलाने का कोई अनुभव नहीं था। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सफेद शर्ट पहने कारों के पीछे छिपते नजर आते हैं। गोलियों के बीच एक पल के सन्नाटे का फायदा उठाकर अहमद तेजी से आगे बढ़े और हमलावर को पीछे से पकड़कर हेडलॉक में ले लिया। करीब पांच सेकंड तक संघर्ष चला, जिसके बाद अहमद ने हमलावर के हाथ से शॉटगन छीन ली। इससे हमलावर संतुलन खो बैठा और पीछे हटने पर मजबूर हुआ।
ये भी पढ़ें- 'ये एक देश की समस्या नहीं', FBI प्रमुख बोले- हर जरूरी मदद की जा रही; बॉन्डी बीच हमले पर US सक्रिय
अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी
अहमद के चचेरे भाई मुस्तफा ने बताया कि अहमद को दो गोलियां लगी हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार रात उनकी सर्जरी होनी थी। परिवार को अभी भी पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मुस्तफा ने कहा कि अहमद दो बच्चों के पिता हैं और उन्होंने जो किया, वह सौ फीसदी वीरता का काम है। परिवार को उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे।
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, यह हमला बॉन्डी बीच पर आयोजित चानुक्का बाय द सी कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया। उस वक्त समुद्र तट पर एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। बॉन्डी क्रिसमस मार्केट के चलते भी इलाके में भारी भीड़ थी। इस हमले में एक हमलावर समेत 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब 6.45 बजे कैंपबेल परेड पर फायरिंग की सूचना मिली थी। दो हमलावरों में से एक को मौके पर मार गिराया गया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में हिरासत में है। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है और संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सिडनी में इस घटना से जुड़ा कोई दूसरा खतरा सामने नहीं आया है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
43 वर्षीय अहमद अल अहमद सिडनी के सदरलैंड इलाके में फल की दुकान चलाते हैं। हमले के वक्त वे संयोग से बॉन्डी बीच के पास मौजूद थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग इधर-उधर भागने लगे, तब अहमद ने हालात को समझा और बिना किसी हथियार के सीधे हमलावर से भिड़ने का फैसला किया। इस दौरान उन्हें दो गोलियां लगीं, फिर भी उन्होंने पीछे हटने के बजाय हमलावर को दबोच लिया और उसका हथियार छीन लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिना हथियार हमलावर से किया सामना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अहमद को हथियार चलाने का कोई अनुभव नहीं था। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सफेद शर्ट पहने कारों के पीछे छिपते नजर आते हैं। गोलियों के बीच एक पल के सन्नाटे का फायदा उठाकर अहमद तेजी से आगे बढ़े और हमलावर को पीछे से पकड़कर हेडलॉक में ले लिया। करीब पांच सेकंड तक संघर्ष चला, जिसके बाद अहमद ने हमलावर के हाथ से शॉटगन छीन ली। इससे हमलावर संतुलन खो बैठा और पीछे हटने पर मजबूर हुआ।
ये भी पढ़ें- 'ये एक देश की समस्या नहीं', FBI प्रमुख बोले- हर जरूरी मदद की जा रही; बॉन्डी बीच हमले पर US सक्रिय
अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी
अहमद के चचेरे भाई मुस्तफा ने बताया कि अहमद को दो गोलियां लगी हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार रात उनकी सर्जरी होनी थी। परिवार को अभी भी पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मुस्तफा ने कहा कि अहमद दो बच्चों के पिता हैं और उन्होंने जो किया, वह सौ फीसदी वीरता का काम है। परिवार को उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे।
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, यह हमला बॉन्डी बीच पर आयोजित चानुक्का बाय द सी कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया। उस वक्त समुद्र तट पर एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। बॉन्डी क्रिसमस मार्केट के चलते भी इलाके में भारी भीड़ थी। इस हमले में एक हमलावर समेत 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब 6.45 बजे कैंपबेल परेड पर फायरिंग की सूचना मिली थी। दो हमलावरों में से एक को मौके पर मार गिराया गया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में हिरासत में है। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है और संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सिडनी में इस घटना से जुड़ा कोई दूसरा खतरा सामने नहीं आया है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन