सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   The latest medical report of former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif was submitted to the Lahore High Court on Tuesday

लाहौर हाई कोर्ट में मामला: नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट से गरमाई पाकिस्तान की सियासत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 02 Feb 2022 07:12 PM IST
सार

सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ का परिवार फर्जी रिपोर्टें तैयार करवाने में जुटा हुआ है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि कोर्ट इस पर गौर करेगा और नवाज शरीफ को पाकिस्तान लौटने के लिए मजबूर करेगा...

विज्ञापन
The latest medical report of former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif was submitted to the Lahore High Court on Tuesday
नवाज शरीफ - फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ताजा मेडिकल रिपोर्ट से देश एक तरह का सियासी तूफान आ गया है। शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट मंगलवार को लाहौर हाई कोर्ट में सौंपी गई। हालांकि इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ये रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई है। टीवी चैनल जियो न्यूज ने सबसे पहले इसके बारे में खबर दी। उसके मुताबिक इस डॉक्टरी रिपोर्ट में शरीफ को यात्रा ना करने की सलाह दी गई है। उसमें कहा गया है कि जब तक एंजियोग्राफी नहीं हो जाती, तब तक शरीफ को लंदन में ही रहना चाहिए, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Trending Videos

फव्वाद चौधरी किया कटाक्ष

ये रिपोर्ट अमेरिका में रहने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. फयाज शावल ने लिखी है। वकील अमजद परवेज ने उसे कोर्ट को सौंपा। इस पर कटाक्ष करते हुए इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री फव्वाद चौधरी ने कहा- ‘ये बड़ी दिलचस्प बात है कि लंदन में मौजूद नवाज शरीफ की रिपोर्ट वाशिंगटन में रहने वाले डॉक्टर ने तैयार की है। यानी किसी और देश में रहने वाले डॉक्टर ने कहा है कि शरीफ यात्रा नहीं कर सकते। ऐसी मेडिकल रिपोर्टें न्यायिक व्यवस्था और कानून का मखौल हैं।’ इस रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए चौधरी ने कहा- ‘जिस व्यक्ति के ऊपर पाकिस्तानी नागरिकों के धन की देनदारी है, उसने ऐसी रिपोर्ट के जरिए पाकिस्तान से बाहर रहने का आसान रास्ता तलाश करने की कोशिश की है।’

विज्ञापन
विज्ञापन


सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ का परिवार फर्जी रिपोर्टें तैयार करवाने में जुटा हुआ है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि कोर्ट इस पर गौर करेगा और नवाज शरीफ को पाकिस्तान लौटने के लिए मजबूर करेगा। उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने एक ट्विट में व्यंग्य करते हुए कहा कि ‘नवाज शरीफ उस बीमारी से पीड़ित हैं, जो आम तौर पर महिलाओं को होती है।’ इस प्रकरण में भारत का एंगल जोड़ते हुए उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि डॉ. फयाज शावल भारतीय मूल के हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक भारतीय वेबसाइट का एक लिंक भी शेयर किया, जिसमें 2011 में एक विमान में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और डॉ. शावल के बीच झगड़ा होने की खबर दी गई थी। गिल ने कहा- ‘प्रियंका चोपड़ा के मुताबिक डॉ. शावल फिल्में बनाने के शौकीन भी हैं।’

मेडिकल रिपोर्ट को विवादित बनाने की कोशिश

पर्यवेक्षकों का कहना है कि ऐसी टिप्पणियों के जरिए पीटीआई नेताओं ने डॉ. शावल की साख धूमिल करने और मेडिकल रिपोर्ट को विवादित बनाने की कोशिश की है। मंगलवार को पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर ये मुद्दा छाया रहा। जियो टीवी पर एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता मुहम्मद जुबैर ने दावा किया कि शरीफ आज भी पाकिस्तान में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा- शरीफ पर हमला बोलने की वजह यह है कि उनके विरोधी देश की राजनीति में उन्हें सक्रिय नहीं होने देना चाहते।


उधर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस मामले में पीटीआई और पीएमएल (नवाज) दोनों को ही निशाने पर लिया है। पार्टी की नेता नाज बलोच ने कहा कि नवाज शरीफ को विदेश जाने की इजाजत इमरान खान सरकार ने ही दी थी। अब यह सरकार और नवाज शरीफ के बीच का मामला है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री देश लौटेंगे या नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed