{"_id":"68433d091610ac1a0501a7ac","slug":"tibet-s-panchen-lama-meets-president-xi-jinping-pledges-loyalty-to-communist-party-news-in-hindi-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sinicisation: राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले बौद्ध धर्मगुरु पंचेन लामा, पांच साल की आयु में चीन ने की थी नियुक्ति","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Sinicisation: राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले बौद्ध धर्मगुरु पंचेन लामा, पांच साल की आयु में चीन ने की थी नियुक्ति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: शुभम कुमार
Updated Sat, 07 Jun 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
सार
बीजिंग में पंचेन लामा ने शी जिनपिंग से मुलाकात कर कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति निष्ठा जताई। शी ने धर्म के चीनिकरण और तिब्बत में स्थिरता बढ़ाने का संदेश दिया। यह मुलाकात दलाई लामा के संभावित उत्तराधिकारी को लेकर चल रही चर्चा के बीच अहम मानी जा रही है।

चीन के पंचेन लामा ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात
- फोटो : ANI
विस्तार
बीजिंग में शुक्रवार को चीन की तरफ से नियुक्त बौद्ध धर्मगुरु पंचेन लामा ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली। यह मुलाकात दलाई लामा के 90वें जन्मदिन से पहले हुई है, जिससे इस पर राजनीतिक नजरिया और तेज हो गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
राष्ट्रपति शी ने पंचेन लामा से कहा कि वे तिब्बत में जातीय एकता, धार्मिक सौहार्द और स्थिरता को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाएं। उन्होंने पंचेन लामा से यह भी कहा कि वे धर्म का चीनिकरण यानी धर्म को चीन की विचारधारा के अनुसार ढालने के प्रयासों को आगे बढ़ाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- US: मस्क से विवाद के बाद अपनी लाल टेस्ला कार बेच सकते हैं ट्रंप, व्हाइट हाउस ने खारिज कीं सुलह की अटकलें
पंचेन लामा का वादा
पंचेन लामा ने शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान वादा किया कि वे चीन की एकता को मजबूत करने, धर्म के चीनिकरण को आगे बढ़ाने और तिब्बत के आधुनिकीकरण में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वे शी जिनपिंग की अनमोल शिक्षाओं को याद रखेंगे और पार्टी के नेतृत्व का पूरी तरह समर्थन करेंगे।
बता दें कि 35 वर्षीय पंचेन लामा को चीन ने 1995 में महज 5 साल की उम्र में नियुक्त किया था। इससे पहले दलाई लामा ने गेडुन चोक्यी न्यिमा को 11वें पंचेन लामा के रूप में मान्यता दी थी, लेकिन चीन ने उन्हें हटाकर अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया। गेडुन न्यिमा को उसके बाद से कभी सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन की आलोचना होती रही है। हालांकि चीन का कहना है कि न्यिमा एक कॉलेज ग्रेजुएट हैं और स्थिर जीवन जी रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाया गया।
ये भी पढ़ें:- US: 'आतंकवाद को पनाह देने वालों की लोकतंत्रिक देश से बराबरी नहीं', ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पर बोले थरूर
दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर तैयारी
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दलाई लामा, जो वर्तमान में भारत के धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं, अपने उत्तराधिकारी की चयन प्रक्रिया पर जल्द कोई घोषणा कर सकते हैं। चीन स्पष्ट कर चुका है कि दलाई लामा का कोई भी उत्तराधिकारी उसकी आधिकारिक मंजूरी के बिना मान्य नहीं होगा। बताया जा रहा है कि चीन पंचेन लामा को दलाई लामा का उत्तराधिकारी बनाने के लिए तैयार कर रहा है। पंचेन लामा तिब्बत के शिगात्से शहर में रहते हैं, जो अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास है।
अब जानिए क्या होता है सिनिकाइजेशन?
इसका मतलब अलग-अलग धर्म और समाज से आने वाले लोग चीन की संस्कृति को अपना लेते हैं। विशेष रूप से ऐसा करने वाले लोग चीन की हान संस्कृति और भाषा आत्मसात कर लेते हैं। इसके अलावा सामाजिक मानदंड और सांस्कृतिक प्रथाओं को भी अपनाया जाता है।