सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Uganda gears up to roll out Aadhaar-like ID system, eyes UPI adoption News In Hindi

MOSIP Digital ID: युगांडा में शुरू होगी आधार जैसी डिजिटल पहचान प्रणाली, यूपीआई अपनाने पर भी हो रहा विचार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कंपाला Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 12 Apr 2025 05:20 PM IST
सार

डिजिटल भारत का असर पर युगांडा में भी देखने को मिलेगा। कारण है कि अब युगांडा सरकार भारत द्वारा विकसित ओपन-सोर्स तकनीक एमओएसआईपी पर आधारित आधार जैसी डिजिटल पहचान प्रणाली शुरू करने जा रहा है। साथ ही लेन-देन की लागत को कम करने के लिए यूपीआई को भी अपनाने पर विचार कर रहा है। 

विज्ञापन
Uganda gears up to roll out Aadhaar-like ID system, eyes UPI adoption News In Hindi
UPI - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अफ्रीकी देश युगांडा जल्द ही भारत द्वारा विकसित ओपन-सोर्स तकनीक एमओएसआईपी पर आधारित आधार जैसी डिजिटल पहचान प्रणाली शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही, युगांडा की सरकार भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को भी अपनाने पर विचार कर रहा है ताकि लेन-देन की लागत को कम किया जा सके। शनिवार को मामले में जानकारी देते हुए युगांडा के राष्ट्रीय पहचान और पंजीकरण प्राधिकरण (एनआईआरए) की प्रमुख रोजमेरी किसेम्बो ने जानकारी दी कि भारत के आईआईटी बेंगलुरु द्वारा विकसित एमओएसआईपी सिस्टम को युगांडा के कानूनों के अनुसार पूरी तरह से ढाल लिया गया है।

Trending Videos

युगांडा में शुरू किए जाएंगे पांच मॉड्यूल
एनआईआरए की प्रमुख रोजमेरी किसेम्बो ने आगे इसके शुरुआती मॉड्यूल पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आने वाले हफ्तों में युगांडा में इसके पांच मॉड्यूल शुरू किए जाएंगे, जिसमें नया पंजीकरण, नवीनीकरण, जानकारी में सुधार, खोई हुई आईडी का पुनः निर्गमन इसके साथ ही पहली बार आईडी जारी करना शामिल है। किसेम्बो ने आगे बताया कि इस सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहा है और जल्द ही इसे जन्म व मृत्यु पंजीकरण के साथ भी जोड़ा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Israel vs Canada: 'गैर-जिम्मेदाराना बयान वापस लें', गाजा मसले को लेकर कनाडाई पीएम के बयान पर भड़के नेतन्याहू

भारतीय यूपीआई मॉडल की ओर भी विचार
युगांडा अब भारत के UPI मॉडल को भी अपनाने की दिशा में सोच रहा है, जिससे लोगों को कम लागत में और तुरंत डिजिटल भुगतान की सुविधा मिल सके। इसको लेकर किसेम्बो ने कहा कि यूपीआई से हर नागरिक को एक फ्री वॉलेट मिलेगा, जिससे पैसा भेजना और लेना बहुत आसान हो जाएगा। उन्होंने भारत की एक अरब से ज्यादा लोगों तक आधार पहुंचाने की सफलता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की इस डिजिटल छलांग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह युगांडा जैसे देशों के लिए प्रेरणा है।

ये भी पढ़ें:- US: निर्वासन के खिलाफ अपील करेगा इस्राइल विरोधी महमूद खलील, कोलंबिया विश्वविद्यालय में विरोध का मामला

युगांडा के लिए फंड जुटाना एक चुनौती
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अफ्रीका में ऐसे प्रोजेक्ट्स के लिए फंड जुटाना बड़ी चुनौती है। किसेम्बो ने दुनिया भर के निवेशकों से अफ्रीका में डिजिटल बदलाव में सहयोग करने की अपील की। गौरतलब है कि मओएसआईपी प्लेटफ़ॉर्म भारत में ही विकसित हुआ है और अब यह कई देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। युगांडा इस तकनीक को अपनाने वाला एक और नया देश बने की राह पर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed