सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ugandan opposition leader told about threat, said- the political atmosphere is going from bad to worse

Uganda: युगांडा के विपक्षी नेता बॉबी वाइन ने बताया जान का खतरा, कहा- देश में राजनीतिक माहौल बद से बदतर हो रहा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कांपला Published by: बशु जैन Updated Wed, 30 Jul 2025 01:08 PM IST
सार

युगांडा में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होना है। इस चुनाव में विपक्षी नेता बॉबी वाइन और राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी एक बार फिर आमने-सामने होंगे। चुनाव से पहले बॉबी वाइन ने खुद को जान का खतरा बताया है। 

विज्ञापन
Ugandan opposition leader told about threat, said- the political atmosphere is going from bad to worse
युगांडा के विपक्षी नेता बॉबी वाइन। - फोटो : फेसबुक/Bobi Wine
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

युगांडा में विपक्षी नेता और पूर्व राष्ट्रपति बॉबी वाइन ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि देश में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल बद से बदतर हो रहा है। उन्होंने खुद को और अपने कार्यकर्ताओं को हो रहे खतरे का हवाला दिया। गायक से विधायक बने वाइन का असली नाम क्यागुलान्यी सेनटामु है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उन्हें खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
 

पिछले कुछ महीनों में विपक्षी नेता वाइन की सुरक्षा के मामले बढ़ रहे हैं। हाल में राष्ट्रपति मुसेवेनी के बेटे और सेना प्रमुख मुहूजी कैनेरुगाबा ने एक्स पर लिखा था कि अगर राष्ट्रपति अनुमति दें तो वह वाइन का सिर काट देंगे। इसके बाद मई में वाइन के लापता अंगरक्षक को अपने तहखाने में रखने के बयान के लिए उनकी व्यापक आलोचना हुई। अदालत में पेश किए जाने पर अंगरक्षक बिना सहारे के चलने में असमर्थ था।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

जनरल एफ कैनेरुगाबा के बारे में बात करते हुए वाइन ने कहा कि यह लगातार याद दिलाता है कि खतरा वास्तविक है, क्योंकि यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। यह एक ऐसा व्यक्ति है जो न केवल देश के प्रभारी व्यक्ति का बेटा है, बल्कि हिंसा के सभी अंगों का भी प्रभारी है। वह सेना, पुलिस, जेलों का मुखिया है। वह कानून से ऊपर है और उसने इसी तरह काम किया है। यह राज्य पर कब्ज़ा करने की बात करता है। यह दंड से मुक्ति की बात करता है। यह पारिवारिक शासन की बात करता है।

 

1986 से युगांडा पर शासन कर रहे 80 वर्षीय राष्ट्रपति मुसेवेनी ने वाइन को विदेशी हितों का एजेंट बताया। हालांकि वाइन ने आरोपों से इनकार कर दिया।


2021 में वाइन को मिले थे 35 फीसदी वोट
2021 के चुनाव में वाइन को 35 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि मुसेवेनी को 58 प्रतिशत वोट मिले। इसके बाद वाइन राष्ट्रपति के सबसे प्रबल प्रतिद्वंद्वी बन गए। वाइन ने आरोप लगाया कि उनकी जीत व्यापक रूप से मतपत्रों में गड़बड़ी और अन्य गड़बड़ियों के जरिये चुराई गई। चुनाव अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया। वहीं वाइन की पार्टी का दावा है कि 2021 से उसके दर्जनों समर्थक जेल में हैं या गायब हो गए हैं। जनवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में वाइन और मुसेवेनी एक बार फिर आमने-सामने होंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed