सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK Royal Family tussle between brothers as Prince William not interested in seeing Prince Harry to avoid Drama

UK Royal Family: पत्नी की कैंसर से जंग के बीच छोटे भाई से नहीं मिलना चाहते प्रिंस विलियम, हैरान कर सकती है वजह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 28 Mar 2024 09:24 AM IST
सार

शाही परिवार को करीब से जानने वाले लेखक क्रिस्टोफर एंडरसन का मानना है कि प्रिंस विलियम 'एक विश्वस्तरीय रंजिश पालने वाले व्यक्ति' हैं। अगर एक बार उन्होंने किसी से नाराजगी पाल ली तो वह दोबारा विलियम के अच्छे संबंधियों में शामिल नहीं हो सकता। वे पहले ही प्रिंस हैरी की किताब स्पेयर में किए गए दावों को लेकर नाराज हैं।

विज्ञापन
UK Royal Family tussle between brothers as Prince William not interested in seeing Prince Harry to avoid Drama
प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के बीच बढ़ी है दूरियां। - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के शाही परिवार में दो भाइयों के बीच में कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। रिपोर्ट्स की मानें केट मिडलटन की कैंसर से जंग के बीच अब उनके पति प्रिंस विलियम अपने छोटे भाई प्रिंस हैरी से नहीं मिलना चाहते। बताया जा रहा है कि हैरी मई में ब्रिटेन आ सकते हैं। इस दौरान वे अपने भाई और भाभी भी मिल सकते हैं। हालांकि, विलियम और केट के दोस्तों का कहना है कि प्रिंस ऑफ वेल्स हैरी से नहीं मिलना चाहते ताकि उनकी मुलाकात के दौरान किसी भी 'ड्रामे' से बचा जा सके।
Trending Videos


ब्रिटेन के एक स्थानीय पोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रिंस विलियम के दोस्त ने बताया कि शाही जोड़ा इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है कि उन्हें और उनके बच्चों को फिलहाल शांति चाहिए। हालांकि, इस बीच प्रिंस हैरी अगर उनसे मिलने आते हैं तो इससे ड्रामे शुरू हो सकते हैं, जो कि इस मुश्किल समय में ठीक नहीं होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शाही परिवार को करीब से जानने वाले लेखक क्रिस्टोफर एंडरसन का मानना है कि प्रिंस विलियम 'एक विश्वस्तरीय रंजिश पालने वाले व्यक्ति' हैं। अगर एक बार उन्होंने किसी से नाराजगी पाल ली तो वह दोबारा विलियम के अच्छे संबंधियों में शामिल नहीं हो सकता। वे पहले ही प्रिंस हैरी की किताब स्पेयर में किए गए दावों को लेकर नाराज हैं। लेखक का मानना है, "विलियम के पास ऐसे मुश्किल समय में वह संवेदनशीलता नहीं बची है कि वे हैरी से बात करें, खासकर उस भाई से जिसने उनके साथ पूरे शाही परिवार को धोखा दिया।"

केट और विलियम से मिलने की कोशिश जारी रखेंगे प्रिंस हैरी
इस बीच ब्रिटिश मीडिया में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस हैरी जब ब्रिटेन पहुंचेंगे, तब वे भाई प्रिंस विलियम और भाभी केट मिडलटन से मिलने की कोशिश जारी रखेंगे। माना जा रहा है कि वे मई में ब्रिटेन में इन्विक्टस गेम देखने पहुंच सकते हैं। शाही परिवार के एक अन्य लेखक टॉम क्विन के मुताबिक, केट को कैंसर का पता चलने के बाद हैरी जाहिर तौर पर उनसे मिलना चाहेंगे। अगर ऐसा होता है तो उनकी इस मुलाकात को छोटा और काफी सावधानी से कराना होगा ताकि भाइयों के बीच कोई मुश्किल बातचीत न हो। हालांकि, अगर हैरी इस बीच अपने परिवार से नहीं मिलते हैं तो ये काफी अजीब बात होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed