सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukraine Conflict Power restored to 800,000 in Kyiv after major Russian strikes on Ukraines energy grid

Ukraine Conflict: यूक्रेन में लाखों लोगों को वापस मिली बिजली, रूस ने हमला कर विद्युत आपूर्ति को किया था तबाह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 11 Oct 2025 06:10 PM IST
सार

रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों से कीव समेत कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी। शनिवार को यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने बिजली बहाली का मुख्य काम पूरा कर आठ लाख से अधिक लोगों को बिजली वापस दिलाई। प्रधानमंत्री यूलिया स्वायरिडेंको ने इसे ऊर्जा अवसंरचना पर सबसे बड़े हमलों में से एक बताया।

विज्ञापन
Ukraine Conflict Power restored to 800,000 in Kyiv after major Russian strikes on Ukraines energy grid
रूस-यूक्रेन जंग - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में बीते दिनों रूस के बड़े हमलों के बाद कीव समेत कई क्षेत्रों में बिजली गुल हुई थी। ऐसे में यूक्रेन प्रशासन ने सक्रियता दिखाई, जिसके बाद शनिवार को विद्युत कटौती को ठीक करते हुए शनिवार को आठ लाख से अधिक लोगों को बिजली वापस मिल गई। यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने बताया कि बिजली बहाली का मुख्य काम पूरा हो गया है, लेकिन कुछ इलाकों में बिजली अभी भी बाधित है।

Trending Videos


बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों ने कीव में कम से कम 20 लोगों को घायल किया, कई आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचाया और देश के कई हिस्सों में बिजली गुल कर दी। यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्वायरिडेंको ने इसे ऊर्जा अवसंरचना पर सबसे बड़े हमलों में से एक बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Mexico Heavy Rains: मैक्सिको में भारी बारिश से तबाही, अब तक 28 लोगों की गई जान, हर तरफ भयानक मंजर

रूस के निशाना पर यूक्रेन की सैन्य उर्जा

वहीं इस हमलों को लेकर रूस का कहना है कि इस हमले का मकसद यूक्रेन की सैन्य ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाना था, जिसमें किजल हाइपरसोनिक मिसाइल और स्ट्राइक ड्रोन इस्तेमाल किए गए। पिछले तीन साल से ऊर्जा क्षेत्र रूस और यूक्रेन के बीच मुख्य संघर्ष का हिस्सा रहा है। वहीं कीव की वायु सेना ने कहा कि उन्होंने 78 में से 54 रूसी ड्रोन को निशाना बनाया या जाम कर दिया, जबकि रूस ने भी 42 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।

इसी बीच, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने रूस के फ्रीज किए गए संसाधनों का उपयोग यूक्रेन की सेना को समर्थन देने के लिए करने पर सहमति जताई है। उनका मकसद रूस पर दबाव बढ़ाकर उसे बातचीत के लिए मजबूर करना है।

ये भी पढ़ें:- Iran: अमेरिका ने ईरान के ऊर्जा व्यापार पर शिकंजा कसा, वित्त और विदेश मंत्रालय ने आठ भारतीयों पर लगाए प्रतिबंध

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed