सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukrainian President Volodymyr Zelensky thanked PM Modi expressed hope from India for peace

India-Ukraine Ties: जेलेंस्की ने पीएम मोदी को इस बात के लिए कहा धन्यवाद, शांति के लिए भारत से जताई उम्मीद

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 26 Aug 2025 05:56 AM IST
सार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही वैश्विक शांति प्रयासों में भारत की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत शांति और संवाद के लिए जो समर्थन देता है, वह सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने एक पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र भी साझा किया। 

विज्ञापन
Ukrainian President Volodymyr Zelensky thanked PM Modi expressed hope from India for peace
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से ज्यादा समय से चल रहा संघर्ष दिन-प्रतिदिन और घातक होता जा रहा है। हालांकि अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देश इस संघर्ष को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि भारत शांति और संवाद के लिए जो समर्थन देता है, वह सराहनीय है। 

Trending Videos


शांति के लिए भारत से जताई उम्मीद
पीएम नरेंद्र मोदी को दिए संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि आज जब दुनिया इस भयानक युद्ध को सम्मानजनक और स्थायी शांति के साथ समाप्त करने की कोशिश कर रही है, हम भारत के योगदान की उम्मीद करते हैं। हर वह निर्णय जो कूटनीति को मजबूत करता है न सिर्फ यूरोप बल्कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और उससे भी आगे की सुरक्षा को बेहतर बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Donald Trump: वॉशिंगटन में सेना तैनाती पर घमासान तेज, डोनाल्ड ट्रंप बोले- शायद लोग तानाशाह को पसंद करते हैं

जेलेंस्की ने साझा किया पीएम मोदी का पत्र
इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी द्वारा भेजा गया पत्र भी साझा किया, जिसमें पीएम मोदी ने उन्हें भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया और यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर वहां की जनता को शुभकामनाएं दीं।


ये भी पढ़ें:- Elon Musk: मस्क ने Apple-OpenAI पर दायर किया मुकदमा, चैटजीपीटी को बढ़ावा देने व ग्रोक को दबाने का लगाया आरोप

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा था
यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की एक पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी थी। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि मैं आपको और यूक्रेन की जनता को आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मुझे अगस्त में कीव की अपनी यात्रा की गर्मजोशी से याद है और मुझे खुशी है कि भारत-यूक्रेन संबंधों में तब से प्रगति हुई है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है और वह बातचीत व कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के हर ईमानदार प्रयास का समर्थन करता रहेगा। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की सेहत और दोनों देशों के लोगों की समृद्धि की कामना करते हुए, भविष्य में सहयोग को और मजबूत करने की बात कही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed