{"_id":"690abf6d31463ec104016738","slug":"us-abigail-spanberger-elected-virginia-governor-in-historic-first-that-boosts-democrats-ahead-of-2026-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: वर्जीनिया की गवर्नर चुनी गईं एबिगेल स्पैनबर्गर, 2026 मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप के लिए बजी खतरे की घंटी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: वर्जीनिया की गवर्नर चुनी गईं एबिगेल स्पैनबर्गर, 2026 मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप के लिए बजी खतरे की घंटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 05 Nov 2025 08:37 AM IST
सार
चुनाव प्रचार के दौरान स्पैनबर्गर ने ट्रंप की नीतियों पर सीधे हमला बोला और आर्थिक मुद्दों पर अपना प्रचार फोकस किया, जिसका उन्हें फायदा मिला। यह एक ऐसी नीति है, जो अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के लिए आदर्श साबित हो सकती है।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एबिगेल स्पैनबर्गर गवर्नर पद का चुनाव जीत गई हैं। एबिगेल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार और लेफ्टिनेंट गवर्नर विंसम अर्ल सियर्स को हराया। एबिगेल की यह जीत पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए संजीवनी मानी जा रही है, जो अभी तक ट्रंप के कार्यकाल में बैकफुट पर नजर आई है। अगले साल 2026 में अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले एबिगेल की यह जीत डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए बड़ी राहत है।
आर्थिक नीतियों पर चुनाव प्रचार रखा फोकस
वर्जीनिया की गवर्नर पद का चुनाव जीतने वाली एबिगेल स्पैनबर्गर पहली महिला नेता हैं। एबिगेल रिपब्लिकन पार्टी के निवर्तमान गवर्नर ग्लेन यांगकिन की जगह लेंगी। चुनाव प्रचार के दौरान स्पैनबर्गर ने ट्रंप की नीतियों पर सीधे हमला बोला और आर्थिक मुद्दों पर अपना प्रचार फोकस किया, जिसका उन्हें फायदा मिला। यह एक ऐसी नीति है, जो अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के लिए आदर्श साबित हो सकती है। एबिगेल ने ट्रंप के संघीय सरकार के खर्च में कटौती के फैसले, कर्मचारियों को नौकरी से निकालने, शटडाउन और लाखों कर्मचारियों पर इसके नकारात्मक असर की तीखी आलोचना की।
ये भी पढ़ें- US: न्यूयॉर्क के अगले मेयर होंगे भारतवंशी जोहरान ममदानी, पूर्व गवर्नर कुओमो को हराया, ट्रंप को बड़ा झटका
मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप को बड़ा झटका
एबिगेल को डेमोक्रेट के मूल समर्थकों के साथ ही स्विंग मतदाताओं का भी साथ मिला। अर्ल सियर्स भी अगर चुनाव जीततें तो इतिहास रचतीं, क्योंकि वे ऐसा करने वाली पहली अश्वेत महिला होतीं। राष्ट्रपति ट्रंप ने अर्ल सियर्स के लिए प्रचार नहीं किया, उन्होंने सियर्स को अपना समर्थन जरूर दिया, लेकिन वे सक्रिय तौर पर वर्जीनिया में गवर्नर पद के लिए प्रचार नहीं कर सके। इसका रिपब्लिकन पार्टी को नुकसान हुआ। मध्यावधि चुनाव कांग्रेस में पार्टियों के नियंत्रण तय करेंगे। मध्यावधि चुनाव से ही तय होगा कि ट्रंप आगे भी कांग्रेस में अपना दबदबा बना पाएंगे या नहीं। एबिगेल स्पैनबर्गर के निजी जीवन की बात करें तो वे सीआईए की पूर्व केस अफसर रही हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। एबिगेल के पति एक इंजीनियर हैं और विभिन्न टेक कंपनियों में प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Trending Videos
आर्थिक नीतियों पर चुनाव प्रचार रखा फोकस
वर्जीनिया की गवर्नर पद का चुनाव जीतने वाली एबिगेल स्पैनबर्गर पहली महिला नेता हैं। एबिगेल रिपब्लिकन पार्टी के निवर्तमान गवर्नर ग्लेन यांगकिन की जगह लेंगी। चुनाव प्रचार के दौरान स्पैनबर्गर ने ट्रंप की नीतियों पर सीधे हमला बोला और आर्थिक मुद्दों पर अपना प्रचार फोकस किया, जिसका उन्हें फायदा मिला। यह एक ऐसी नीति है, जो अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के लिए आदर्श साबित हो सकती है। एबिगेल ने ट्रंप के संघीय सरकार के खर्च में कटौती के फैसले, कर्मचारियों को नौकरी से निकालने, शटडाउन और लाखों कर्मचारियों पर इसके नकारात्मक असर की तीखी आलोचना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- US: न्यूयॉर्क के अगले मेयर होंगे भारतवंशी जोहरान ममदानी, पूर्व गवर्नर कुओमो को हराया, ट्रंप को बड़ा झटका
मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप को बड़ा झटका
एबिगेल को डेमोक्रेट के मूल समर्थकों के साथ ही स्विंग मतदाताओं का भी साथ मिला। अर्ल सियर्स भी अगर चुनाव जीततें तो इतिहास रचतीं, क्योंकि वे ऐसा करने वाली पहली अश्वेत महिला होतीं। राष्ट्रपति ट्रंप ने अर्ल सियर्स के लिए प्रचार नहीं किया, उन्होंने सियर्स को अपना समर्थन जरूर दिया, लेकिन वे सक्रिय तौर पर वर्जीनिया में गवर्नर पद के लिए प्रचार नहीं कर सके। इसका रिपब्लिकन पार्टी को नुकसान हुआ। मध्यावधि चुनाव कांग्रेस में पार्टियों के नियंत्रण तय करेंगे। मध्यावधि चुनाव से ही तय होगा कि ट्रंप आगे भी कांग्रेस में अपना दबदबा बना पाएंगे या नहीं। एबिगेल स्पैनबर्गर के निजी जीवन की बात करें तो वे सीआईए की पूर्व केस अफसर रही हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। एबिगेल के पति एक इंजीनियर हैं और विभिन्न टेक कंपनियों में प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन