सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US and Russian foreign ministers Marco Rubio and Sergey Lavrov meet at the United Nations General Assembly

US-Russia Ties: यूएनजीए के दौरान मिले अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री, जेलेंस्की ने पुतिन पर साधा निशाना

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 25 Sep 2025 07:37 AM IST
सार

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मुलाकात की। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत कई देश के नेताओं यूएनजीए के मंच से भाषण दिया। हालांकि चर्चा का विषय जेलेंस्की का भाषण रहा। आइए जानते हैं जेलेंस्की ने क्या कहा? 

विज्ञापन
US and Russian foreign ministers Marco Rubio and Sergey Lavrov meet at the United Nations General Assembly
संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की मुलाकात - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच अहम बैठक हुई। यह मुलाकात महासभा के इतर हुई, जिसकी पुष्टि रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को की।

Trending Videos

इस बीच, महासभा के दूसरे दिन दुनिया के कई प्रमुख नेताओं ने सभा को संबोधित किया, जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, ईरान के मसूद पेजेश्कियान, अर्जेंटीना के जेवियर माईली और सीरिया के अंतरिम नेता अहमद अल-शरा शामिल रहे। खास बात यह रही कि 60 से पहले बार ऐसा हुआ कि सीरिया के किसी नेता ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर भाषण दिया हो। 

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- EAM Jaishankar In US: न्यूयॉर्क में एल-69 और C-10 देशों की बैठक; संयुक्त बैठक में UNSC में सुधारों पर दिया जोर

जेलेंस्की का संबोधन में रूस के खिलाफ सख्त संदेश
बता दें कि महासभा के दूसरे दिन जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की सं बोधित कर रहे थे, तब रूस के खिलाफ उनका रवैया और संदेश सख्त था। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कड़ा हमला बोला। जेलेंस्की ने कहा कि सभा में मौजूद कई देश या तो युद्ध में हैं या उससे बाहर निकले हैं या फिर युद्ध रोकने की कोशिश कर रहे हैं या खुलकर उसकी तैयारी कर रहे हैं। हमने कल राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की और कई अन्य मजबूत नेताओं से भी बात हुई। हम सब मिलकर बहुत कुछ बदल सकते हैं। हमें जो समर्थन मिल रहा है, उसके लिए मैं आभारी हूं।

ये भी पढ़ें:- US: एच-1बी वीजा नीति, रूस पर सख्ती से लेकर UN की जवाबदेही तक; अमरिकी विदेश विभाग ने बताई ट्रंप की प्राथमिकताएं

जेलेंस्की ने सभी देशों से की अपील
जेलेंस्की ने आगे कहा कि जी7 और जी20 जैसे समूह महत्वपूर्ण हैं, लेकिन असली जिम्मेदारी पूरे संयुक्त राष्ट्र समुदाय की है। उन्होंने सभी देशों से अपील की कि वे रूस की आक्रामकता के खिलाफ बोलें और अंतरराष्ट्रीय कानून और व्यवस्था की रक्षा में यूक्रेन का साथ दें। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की संरचना पर भी नाराजगी जताई, जिसमें रूस एक स्थायी सदस्य है और वीटो पावर रखता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी काम करता है जब आपके पास ऐसे ताकतवर दोस्त हों जो उसके लिए खड़े हों।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed