{"_id":"5d671aac8ebc3e93cd6696f0","slug":"us-approves-3-3-billion-sale-of-anti-ballistic-missiles-to-japan","type":"story","status":"publish","title_hn":"जापान को एंटी बैलेस्टिक मिसाइल बेचेगा अमेरिका, 3.3 अरब डॉलर के सौदे को मंजूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
जापान को एंटी बैलेस्टिक मिसाइल बेचेगा अमेरिका, 3.3 अरब डॉलर के सौदे को मंजूरी
वर्ल्ड,डेस्क,अमर उजाला वाशिंगटन
Published by: संदीप भट्ट
Updated Thu, 29 Aug 2019 05:52 AM IST
विज्ञापन
बैलिस्टिक मिसाइल (प्रतीकात्मक)
विज्ञापन
अमेरिका ने जापान को 3.3 अरब डॉलर की एंटी बैलेस्टिक मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। अमेरिका ने यह मंजूरी उत्तर कोरिया की ओर से एंटी बैलेस्टिक मिसाइलों के परीक्षण को देखते हुए जापान को होने वाले संभावित खतरों के चलते दी है।
Trending Videos
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि करार के तहत जापान करीब 73 रेथियॉन निर्मित एसएम-3 ब्लॉक आईआईए मिसाइलें खरीदेगा, जिन्हें पोत पर लगी एजिस प्रणाली से दागा जा सकता है। यह दुश्मन की बैलेस्टिक मिसाइल को रोक कर नष्ट करने में सक्षम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेंटागन ने इसके साथ ही हंगरी, दक्षिण कोरिया, लिथुआनिया और डेनमार्क को नए हथियार बेचने की मंजूरी दी जिनकी कुल कीमत 94.3 करोड़ डॉलर है। जापान को हथियार बेचने की जानकारी ऐसे समय आई है जब उत्तर कोरिया लगातार अपनी मिसाइल क्षमता बढ़ा रहा है।
गत दो साल में उसने मध्यम दूरी और लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों को दागने की क्षमता साबित की है जिन पर परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं। ये मिसाइलें जापान और अमेरिका को भी निशाना बना सकती हैं। इस महीने प्योंगयांग ने कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों के सात परीक्षण भी किए थे।