सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Attorney files plea for black box data of crashed AI-171 claims possible water leak lead to short circuit

अहमदाबाद विमान हादसे की नई थ्योरी: अमेरिकी वकील का दावा- पानी की टंकी में लीक से हुआ प्लेन क्रैश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 12 Sep 2025 01:34 PM IST
सार

निर्देशों में चेतावनी दी गई कि पानी रिसाव से विमान के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण एरिया में नमी आ सकती है। एफएए के अनुसार, इन पानी लीक के चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गीले हो सकते हैं और उनमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

विज्ञापन
US Attorney files plea for black box data of crashed AI-171 claims possible water leak lead to short circuit
एअर इंडिया विमान हादसे की तस्वीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान (AI-171) हादसे में मारे गए अमेरिकी लोगों के परिवारों के वकील ने विमान हादसे को लेकर अब चौंकाने वाला दावा किया है। दरअसल वकील का कहना है कि नए सबूतों से संकेत मिले हैं कि विमान की पानी की टंकी में लीक होने की वजह से हुए शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ। वकील ने विमान के ब्लैक बॉक्स का डेटा देने की मांग की है। अमेरिकी वकील ने दावा किया कि एअर इंडिया विमान हादसे में पायलट की कोई गलती नहीं थी।  
Trending Videos


अमेरिकी वकील ने विमान के ब्लैक बॉक्स का डेटा देने की मांग की
एअर इंडिया विमान दुर्घटना से प्रभावित अधिकतर परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख अमेरिकी वकील माइक एंड्रूज ने अमेरिकी कानून के तहत एक आवेदन दायर किया है, जिसमें विमान हादसे से संबंधित उड़ान डेटा रिकॉर्डर (FDR) की जानकारी देने की मांग की गई है। एंड्रयूज ने नए सबूतों के आधार पर दावा किया है पानी के रिसाव के चलते विमान में शॉर्ट सर्किट हुआ, न कि पायलट की गलती से। एंड्रूज ने दावा कि शॉर्ट सर्किट के कारण ईंधन नियंत्रण स्विच अपने आप बंद हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन के निर्देशों के आधार पर किया दावा
अमेरिकी वकील माइक एंड्रूज ने अपने दावे के पक्ष में अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए-फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के उड़ान संबंधी निर्देशों का जिक्र किया। एंड्रूज ने बताया कि 14 मई 2025 को संघीय उड्डयन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया कि विमान की वाटरलाइन कपलिंग में पानी के रिसाव के कई मामले सामने आए हैं। निर्देशों में चेतावनी दी गई कि पानी रिसाव से विमान के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण एरिया में नमी आ सकती है। एफएए के अनुसार, इन पानी लीक के चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गीले हो सकते हैं और उनमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है। संघीय उड्डयन प्रशासन ने अपने निर्देशों में साफ तौर पर बोइंग कंपनी के 787-8, 787-9, 787-10 जैसे कुछ बोइंग मॉडल विमानों का जिक्र किया। एअर इंडिया का भी जो विमान हादसे का शिकार हुआ, वह भी 787-8 ड्रीमलाइनर ही था।

ये भी पढ़ें- Nepal Protest: काठमांडू के लिए फिर उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो; शिंदे का महाराष्ट्र पर्यटकों को मदद का आश्वासन

अहमदाबाद विमान हादसे में गई थी 260 लोगों की जान
एफएए के निर्देशों में इलेक्टॉनिक उपकरण एरिया के ऊपर नमी अवरोधक सीट ट्रैक्स की जरूरी जांच का निर्देश दिया गया था, जो पानी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एरिया में प्रवेश को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। 12 जून 2025 को, अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का विमान AI171 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 229 यात्री, चालक दल के 12 सदस्य और अन्य 19 लोगों समेत कुल 260 लोग मारे गए थे। भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उड़ान भरने के 90 सेकेंड बाद ही विमान के दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया था। इससे विमान तेजी से नीचे गिरा। यह दुर्घटना हाल के इतिहास में भारत में हुई सबसे घातक विमानन दुर्घटनाओं में से एक है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed