{"_id":"67e3caba23208e25140036bf","slug":"us-lawmakers-seek-to-sanction-pakistan-army-chief-for-political-persecution-free-imran-khan-2025-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, संसद में विधेयक पेश, कई सांसदों का समर्थन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, संसद में विधेयक पेश, कई सांसदों का समर्थन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 26 Mar 2025 03:23 PM IST
सार
अमेरिकी संसद में एक विधेयक पेश किया गया है, जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख समेत कई अहम लोगों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सेना प्रमुख पर राजनीतिक विरोधियों का दमन करने का आरोप है। इस विधेयक में पूर्व पीएम इमरान खान को भी रिहा करने की मांग की गई है।
विज्ञापन
पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका, पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगा सकता है। इसे लेकर अमेरिका की संसद में एक विधेयक पेश किया गया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर राजनीतिक विरोधियों का दमन करने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इस विधेयक में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जेल से रिहा करने की भी मांग की गई है।
विधेयक पारित हुआ तो अमेरिका में दाखिल नहीं हो सकेंगे पाकिस्तानी सेना प्रमुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद जो विल्सन और कैलिफोर्निया के डेमोक्रेटिक सांसद जिमी पनेटा ने सोमवार को संसद में 'पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट' नामक विधेयक पेश किया। इस द्विदलीय विधेयक में आरोप लगाया गया है कि जनरल आसिम मुनीर जानबूझकर राजनीतिक विरोधियों के दमन और उन्हें कैद करने में शामिल हैं। इस विधेयक में पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख अमेरिका में दाखिल नहीं हो सकेंगे और साथ ही उनकी अमेरिका में स्थित संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा। इस विधेयक में पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ ही कई अन्य लोगों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर पर पड़ोसी की फिर किरकिरी: UN में भारत की पाकिस्तान को खरीखरी, PoK पर कहा- अवैध कब्जा खाली करना ही होगा
इमरान खान को रिहा करने की मांग
विधेयक पेश करने वाले जो विल्सन ने पूर्व पीएम इमरान खान को राजनीतिक कैद में रखने का आरोप लगाया और इसके लिए पाकिस्तान की सेना को जिम्मेदार ठहराया। इमरान खान कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। इमरान खान को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद हैं। इमरान खान की पार्टी के अनुसार, पूर्व पीएम के खिलाफ 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से कुछ में उन्हें दोषी भी करार दिया गया है। विल्सन ने इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर पाकिस्तान की सेना पर दबाव बनाने की भी अपील की। साथ ही इमरान खान को रिहा करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- Jaffar Express Attack: जाफर एक्सप्रेस पर हमले मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, हमलावरों के चार मददगार गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस विधेयक को रो खन्ना और इल्हान उमर जैसे करीब 10 सांसदों ने समर्थन दिया है। अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो इससे न सिर्फ पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ ही पाकिस्तान की सरकार की भी परेशानी बढ़ जाएगी।
संबंधित वीडियो
Trending Videos
विधेयक पारित हुआ तो अमेरिका में दाखिल नहीं हो सकेंगे पाकिस्तानी सेना प्रमुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद जो विल्सन और कैलिफोर्निया के डेमोक्रेटिक सांसद जिमी पनेटा ने सोमवार को संसद में 'पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट' नामक विधेयक पेश किया। इस द्विदलीय विधेयक में आरोप लगाया गया है कि जनरल आसिम मुनीर जानबूझकर राजनीतिक विरोधियों के दमन और उन्हें कैद करने में शामिल हैं। इस विधेयक में पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख अमेरिका में दाखिल नहीं हो सकेंगे और साथ ही उनकी अमेरिका में स्थित संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा। इस विधेयक में पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ ही कई अन्य लोगों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कश्मीर पर पड़ोसी की फिर किरकिरी: UN में भारत की पाकिस्तान को खरीखरी, PoK पर कहा- अवैध कब्जा खाली करना ही होगा
इमरान खान को रिहा करने की मांग
विधेयक पेश करने वाले जो विल्सन ने पूर्व पीएम इमरान खान को राजनीतिक कैद में रखने का आरोप लगाया और इसके लिए पाकिस्तान की सेना को जिम्मेदार ठहराया। इमरान खान कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। इमरान खान को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद हैं। इमरान खान की पार्टी के अनुसार, पूर्व पीएम के खिलाफ 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से कुछ में उन्हें दोषी भी करार दिया गया है। विल्सन ने इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर पाकिस्तान की सेना पर दबाव बनाने की भी अपील की। साथ ही इमरान खान को रिहा करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- Jaffar Express Attack: जाफर एक्सप्रेस पर हमले मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, हमलावरों के चार मददगार गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस विधेयक को रो खन्ना और इल्हान उमर जैसे करीब 10 सांसदों ने समर्थन दिया है। अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो इससे न सिर्फ पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ ही पाकिस्तान की सरकार की भी परेशानी बढ़ जाएगी।
संबंधित वीडियो