सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US: Mukesh Ambani and Nita Ambani congratulated President-elect Donald Trump ahead of his swearing-in ceremony

Trump Inauguration: मुकेश और नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी शुभकामनाएं, निजी समारोह का सामने आया वीडियो

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 19 Jan 2025 07:46 PM IST
सार

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वहीं इससे पहले वाशिंगटन में एक निजी समारोह से तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण से पहले शुभकामनाएं दी है।

विज्ञापन
US: Mukesh Ambani and Nita Ambani congratulated President-elect Donald Trump ahead of his swearing-in ceremony
मुकेश और नीता ने डोनाल्ड ट्रंप को दी शुभकामनाएं - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाशिंगटन में आयोजित निजी रिसेप्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड जे. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कल, 20 जनवरी को होगा।
Trending Videos

खुली जगह पर नहीं होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण
बता दें कि, अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स, डोनाल्ड ट्रंप को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं शपथ ग्रहण के बाद लंच कार्यक्रम होगा। जबकि जश्न के तहत पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में एक सैन्य परेड का आयोजन होगा, जिसमें अमेरिकी सेना की मिलिट्री रेजीमेंट, बैंड परफॉर्म करेंगे। ये शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के बाहर खुली जगह पर नहीं होगा, जहां आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपतियों का शपथ ग्रहण समारोह होता है। दरअसल, बेहद ठंड की वजह से इस बार शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में आयोजित किया जाएगा। 40 साल में यह पहली बार हो रहा है, जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले की बजाय इंडोर जगह में हो रहा है।

कई विदेशी मेहमान भी शपथ ग्रहण में रहेंगे मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 12 से ज्यादा विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें मुख्यत: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई देशों को प्रमुख नेता शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ये हस्तियां
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी और टिकटॉक के सीईओ शो जी च्यू जैसे व्यापार जगत के दिग्गज भी इस समारोह का हिस्सा होंगे। वहीं समारोह सितारों से सजा हुआ है। कंट्री म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड, बिली रे साइरस और जेसन एल्डियन, डिस्को बैंड द विलेज पीपल, रैपर नेली और संगीतकार किड रॉक इन उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रमों और समारोहों में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले हैं। अभिनेता जॉन वोइट और पहलवान हल्क होगन के भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ट्रंप के भारतीय पार्टनर भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक और ट्रंप टावर्स परियोजनाओं के लिए लाइसेंस प्राप्त भारतीय पार्टनर कल्पेश मेहता अगले राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका में पहुंच गए हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट में कल्पेश मेहता ने डोनाल्ड ट्रंप, ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप के साथ तस्वीरें साझा कीं है। वहीं भारतीय व्यवसायी आशीष जैन ने कल 20 जनवरी को होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह से पहले आयोजित रात्रिभोज में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बेटे एरिक ट्रंप से मुलाकात की।



शपथ ग्रहण को लेकर पुलिस प्रशासन की खास तैयारी
पिछली बार हुए दंगे और विरोध-प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए नेशनल गार्ड के नेताओं ने एक विशेष कंधे पर लगाए जाने वाले पैच को अनुमति दी है, जिसमें गार्ड का आदर्श वाक्य 'ऑलवेज रेडी, ऑलवेज देयर' लिखा होगा। वॉशिंगटन डीसी गार्ड के जनरल ब्रिगेडियर जनरल लेलैंड ब्लैंचर्ड द्वितीय ने कहा, 'इससे यह सुनिश्चित होगा कि नेशनल गार्ड के सदस्य आसानी से पहचाने जा सकें।' उन्होंने बताया कि यह पैच सैनिकों को उनके मिशन से जोड़ता है और उनके शांति पूर्ण सत्ता हस्तांतरण में भागीदारी के महत्व को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed