सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US: Pentagon receives $130 million in secret donations for military salaries amid shutdown

US: शटडाउन के बीच पेंटागन को बड़ी मदद, सेना के वेतन के लिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर का मिला गोपनीय दान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: लव गौर Updated Sat, 25 Oct 2025 05:31 AM IST
सार

पेंटागन ने पुष्टि की है कि उसने सरकारी शटडाउन के दौरान सेना के सदस्यों के वेतन में मदद के लिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर का एक गुमनाम दान स्वीकार किया है।

विज्ञापन
US: Pentagon receives $130 million in secret donations for military salaries amid shutdown
पेंटागन - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

अमेरिका में जारी शटडाउन के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने पुष्टि की है कि उसने 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर का गुमदान स्वीकार किया है। ताकि सैन्य कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जा सके।

अब यह कदम नैतिक सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले यह खुलासा किया था कि उनके एक “मित्र” ने सैनिकों के वेतन में कमी आने पर उसकी भरपाई के लिए यह धनराशि दान करने की पेशकश की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

डोनाल्ड ट्रंप ने किया दान का खुलासा
गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दानकर्ता से प्राप्त राशि का खुलासा करते हुए कहा, "मैं इसे देशभक्त कहता हूं।" राष्ट्रपति ने उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिसे उन्होंने "मेरा एक दोस्त" बताया, और कहा कि वह व्यक्ति पहचान नहीं चाहता।

पेंटागन ने की दान स्वीकार की पुष्टि
वहीं पेंटागन ने गुरुवार को "अपने सामान्य दान स्वीकृति प्राधिकरण के तहत" दान स्वीकार करने की पुष्टि की। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कहा, "यह दान इस शर्त पर दिया गया था कि इसका इस्तेमाल सैन्य कर्मियों के वेतन और लाभों की लागत की भरपाई के लिए किया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "डेमोक्रेट्स द्वारा सैनिकों का वेतन रोकने का फैसला करने के बाद हम इस दानदाता की सहायता के लिए आभारी हैं।"


यह दान भले ही बड़ा और असामान्य हो, लेकिन सैन्य कर्मियों के वेतन के लिए आवश्यक अरबों डॉलर की राशि में एक छोटा सा योगदान है। ट्रंप प्रशासन ने पिछले हफ्ते कांग्रेस को बताया था कि उसने वेतन भुगतान के लिए 6.5 अरब डॉलर का इस्तेमाल किया है। अगला वेतन इसी हफ्ते आने वाला है, और यह स्पष्ट नहीं है कि क्या प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए फिर से धनराशि का इस्तेमाल करेगा।

1 अक्टूबर से शुरू शटडाउन जारी
अमेरिका में 1 अक्टूबर से शुरू हुआ सरकारी शटडाउन अब 25वें दिन में पहुंच गया है। जो इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन में से एक बन सकता है। कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच गतिरोध जारी है, जिसके कारण सरकारी भुगतान रुक गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed