{"_id":"5d426de78ebc3e6cee20bbdc","slug":"us-satisfied-with-cooperation-of-good-friends-like-india-in-iran-sanctions-says-white-house","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ईरान मामले में हम भारत जैसे अच्छे दोस्त के सहयोग से संतुष्ट: अमेरिका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ईरान मामले में हम भारत जैसे अच्छे दोस्त के सहयोग से संतुष्ट: अमेरिका
वर्ल्ड डेस्क, वाशिंगटन
Published by: Priyesh Mishra
Updated Thu, 01 Aug 2019 10:13 AM IST
विज्ञापन
भारत, अमेरिका, ईरान
विज्ञापन
अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान पर लगाए गए तेल प्रतिबंधों को लेकर भारत जैसे अच्छे मित्र और साझीदार के सहयोग से काफी संतुष्ट एवं खुश हैं। उधर ट्रंप प्रशासन ने ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
अमेरिका के इस कदम से दोनों देशों से बीच तनाव और बढ़ने के आसार हैं। इसके अलावा अमेरिका पहले से ही ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई और ईरान के आठ शीर्ष सैन्य कमांडरों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखा है।
ट्रंप प्रशासन की ओर से जरीफ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक कांफ्रेंस कॉल में कहा कि हम भारत जैसे हमारे अच्छे मित्र एवं साझीदार के सहयोग से काफी संतुष्ट एवं खुश हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन जैसे उन देशों से भी संतुष्ट है जिनसे उतना अच्छा तारतम्य नहीं है, लेकिन उन्होंने कारोबारी साझीदार के रूप में ईरान के बजाए अमेरिका को चुना है। ज्ञात हो कि भारत ने ईरान से तेल का आयात कम करके लगभग शून्य कर दिया है जिसके साथ उसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं।
Trending Videos
अमेरिका के इस कदम से दोनों देशों से बीच तनाव और बढ़ने के आसार हैं। इसके अलावा अमेरिका पहले से ही ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई और ईरान के आठ शीर्ष सैन्य कमांडरों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप प्रशासन की ओर से जरीफ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक कांफ्रेंस कॉल में कहा कि हम भारत जैसे हमारे अच्छे मित्र एवं साझीदार के सहयोग से काफी संतुष्ट एवं खुश हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन जैसे उन देशों से भी संतुष्ट है जिनसे उतना अच्छा तारतम्य नहीं है, लेकिन उन्होंने कारोबारी साझीदार के रूप में ईरान के बजाए अमेरिका को चुना है। ज्ञात हो कि भारत ने ईरान से तेल का आयात कम करके लगभग शून्य कर दिया है जिसके साथ उसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा- अगर प्रतिबंध हटे तो हम बातचीत को तैयार
ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति रूहानी ने कहा था कि अगर अमेरिका हमें धमकाना बंद कर सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि ईरान अब किसी भी कार्रवाई का मुंडतोड़ जवाब देगा। अमेरिका साल 2018 में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर निकल गया था। इसके अलावा उसने ईरान पर कई आर्थिक और सैन्य प्रतिबंध भी लगा रखा है।
हाल में ही ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों में विस्फोट में अमेरिका ने ईरानी सेना का हाथ बताया था। इसके अलावा ईरानी सेना ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था जिसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
हाल में ही ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों में विस्फोट में अमेरिका ने ईरानी सेना का हाथ बताया था। इसके अलावा ईरानी सेना ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था जिसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।