US: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, खिड़कियां टूटीं; हिरासत में संदिग्ध आरोपी
US: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित घर पर पत्थर से हमले की खबर है। हमले में उनके घर की खिड़कियां टूट गईं। इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।
विस्तार
सीक्रेट सर्विस के एजेंट सोमवार की सुबह जल्दी ईस्ट वालनट हिल्स स्थित घर पर पहुंचे। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हालांकि अधिकारियों ने यह पुष्टि नहीं की है कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया है या नहीं। पुलिस ने स्थानीय टेलीविजन चैनल डब्ल्यूसीपीओ को बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। लेकिन और कोई जानकारी साझा नहीं की।
Cincinnati police and Secret Service agents responded to JD Vance's home last night
— RT (@RT_com) January 5, 2026
Picture reportedly shows SMASHED WINDOW at VP's Ohio home pic.twitter.com/B8gtAVzK2X
ये भी पढ़ें: गिनी में जनरल मामादी डूम्बूया का अगला राष्ट्रपति बनना तय, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी जीत को बरकरार रखा
इस बात की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी कि घटना के समय वेंस घर पर थे या नहीं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, उन्हें शुक्रवार को फ्लोरिडा में देखा गया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वेस्ट पाम बीच में राष्ट्रपति के गोल्फ क्लब में समय बिताया था। वेंस और ट्रंप ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमलों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने की योजना पर चर्चा की थी। हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते वेंस ट्रंप और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मार-ए-लागो में सैन्य अभियान का सीधा प्रसारण देखने नहीं गए।
इसके बजाय उप राष्ट्रपति ने एक सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमेरिकी सैन्य अभियान की निगरानी की और इसके समाप्त होने के बाद सिनसिनाटी लौट गए। उनके कार्यालय ने कहा कि वह इस प्रक्रिया और योजना में गहराई से शामिल थे।
जेडी वेंस ने एक्स पर क्या कहा?
उपराष्ट्रपति वेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, हमारे घर पर हुए हमले के बाद आप सभी कामनाओं के लिए मैं आभारी हूं। जहां तक मुझे पता है..किसी सनकी व्यक्ति ने खिड़कियां तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। सीक्रेट सर्विस और सिसनिनाटी पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई के लिए मैं उनका आभारी हूं। हम घर पर नहीं थे, क्योंकि हम पहले ही वॉशिंगटन डीसी लौट चुके थे। मीडिया से मेरा एक अनुरोध है- हम अपने बच्चों को सार्वजनिक सेवा के इस जीवन की वास्तविकताओं से यथासंभव बचाने का प्रयास करते हैं। इस लिहाज से मुझे इस बात पर संदेह है कि खिड़कियों में छेद वाले हमारे घर की तस्वीरें प्रकाशित करने से समाचार जगत को कोई खास फायदा होगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.