{"_id":"68a8b7efdcc308bedf07340d","slug":"volodymyr-zelensky-says-ukraine-not-need-security-guarantees-from-china-because-not-help-stopping-war-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ukraine On China: 'तीन साल पहले मदद की जरूरत थी, चीन ने कुछ नहीं किया'; जेलेंस्की बोले- ऐसे गारंटर नहीं चाहिए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Ukraine On China: 'तीन साल पहले मदद की जरूरत थी, चीन ने कुछ नहीं किया'; जेलेंस्की बोले- ऐसे गारंटर नहीं चाहिए
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 23 Aug 2025 12:03 AM IST
सार
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को चीन से सुरक्षा गारंटी की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसने पहले कभी भी युद्ध को रोकने के लिए मदद नहीं की। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह नहीं चाहते कि चीन शांति बनाए रखने वाले गारंटरों में शामिल हो।
विज्ञापन
वोलोदिमिर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को चीन से सुरक्षा गारंटी की जरूरत नहीं है, क्योंकि चीन ने शुरुआत से ही इस युद्ध को रोकने में मदद नहीं की। उन्होंने यह बात पत्रकारों से बात करते हुए कही।
Trending Videos
जेलेंस्की ने रूस के साथ शत्रुता समाप्त होने के बाद यूक्रेन को अपने सहयोगियों से मिलने वाली संभावित सुरक्षा गारंटी पर टिप्पणी की। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह नहीं चाहते कि चीन शांति बनाए रखने वाले गारंटरों में शामिल हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे देश की गारंटी नहीं चाहिए जिसने जरूरत में मदद नहीं की
जेलेंस्की ने कहा कि चीन ने न तो 2014 में क्रीमिया पर रूस का कब्जा रोकने में कुछ किया, और न ही 2022 में जब युद्ध तेज हुआ, तब यूक्रेन का साथ दिया। इसलिए उन्हें ऐसे देशों की गारंटी नहीं चाहिए जिन्होंने उस समय मदद ही नहीं की जब सबसे ज्यादा जरूरत थी।
ये भी पढ़ें: Tariffs: 'चीन से मुकाबला, भारत से दोस्ती अहम', ट्रंप की टैरिफ नीति को भारतवंशी निक्की हेली ने फिर दिखाया आईना
लावरोव की टिप्पणी के बाद आया जेलेंस्की का बयान
जेलेंस्की का यह बयान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस, यूक्रेन के लिए मजबूत सुरक्षा गारंटी का समर्थन करता है। लावरोव ने यह भी कहा था कि ये गारंटी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश जैसे अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस भी दे सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि गारंटी रूस के खिलाफ नहीं होनी चाहिए।
चीन ने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में शामिल होने से किया है इनकार
दूसरी ओर, चीन ने यूक्रेन युद्ध में तटस्थ रुख बनाए रखा है। साथ ही रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में शामिल होने से इनकार कर दिया है। चीन बार-बार दोनों पक्षों से बातचीत और शांति वार्ता की अपील करता रहा है, और नाटो विस्तार को शत्रुता के कारणों में से एक बताया है। 2023 में, चीन ने 12 सूत्रीय एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें युद्ध रोकने, शांति वार्ता शुरू करने, आम नागरिकों की सुरक्षा, परमाणु सुरक्षा और एकतरफा प्रतिबंधों को खत्म करने की बात कही गई थी।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine Truce: विदेश मंत्री लावरोव बोले- राष्ट्रपति पुतिन सभी मुद्दे हल होने पर ही जेलेंस्की से मिलेंगे
चीन ने यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण हल का किया समर्थन
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात के बाद, चीन ने कहा कि वह यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण हल के लिए हर तरह के प्रयासों का समर्थन करता है। चीन ने यह भी कहा कि उसे खुशी है कि रूस और अमेरिका आपस में बातचीत कर रहे हैं और रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।