सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Volodymyr Zelenskyy seeks talks with Trump, European leaders on slow progress of peace efforts with Russia

Russia-Ukraine Conflict: शांति बहाली में तेजी लाने की कवायद, जेलेंस्की फिर ट्रंप से मिलेंगे; रूस पर लगाए आरोप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 30 Aug 2025 03:43 AM IST
सार

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से अगली हफ्ते मुलाकात की योजना बनाई है ताकि रूस के साथ युद्ध खत्म करने की कोशिशों को तेजी आगे बढ़ाया जा सके। जेलेंस्की ने रूस पर शांति वार्ता में टालमटोल का आरोप लगाया है। यूक्रेन अमेरिका की सीजफायर पहल को समर्थन दे चुका है।

विज्ञापन
Volodymyr Zelenskyy seeks talks with Trump, European leaders on slow progress of peace efforts with Russia
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समकक्ष जेलेंस्की और पुतिन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन बीच तीन साल से चल रहे संघर्ष में स्थिति दिन प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। शांति वार्ता को लेकर चल रहे प्रयास भी धूमिल होते हुए दिख रहे है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से अगले हफ्ते मुलाकात करना चाहता है ताकि रूस के साथ चल रही तीन साल की जंग को खत्म करने के प्रयासों पर चर्चा की जा सके। इस दौरान जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह शांति वार्ता में कोई गंभीर पहल नहीं कर रहा, बल्कि अब भी यूक्रेन के आम इलाकों पर हवाई हमले कर रहा है।

Trending Videos


न्यूयॉर्क में यूक्रेन के टॉप सलाहकार और ट्रंप के विशेष दूत की बैठक
यूक्रेन राष्ट्रपति कार्यालय प्रमुख आंद्रेई यरमाक ने न्यूयॉर्क में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि वॉशिंगटन समिट में बनी सहमति को लागू किया जाए और कूटनीति को आगे बढ़ाया जाए। यरमाक ने बताया कि पुतिन इस महीने अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के बाद भी शांति वार्ता में रुचि नहीं दिखा रहे। उन्होंने कहा कि रूस युद्ध रोकने के लिए जरूरी किसी भी कदम को नहीं मान रहा और जानबूझकर स्थिति को लटकाए रख रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Jim O'Neill: ट्रंप ने CDC की कमान जिम ओनील को सौंपी, न डॉक्टर न वैज्ञानिक; फिर भी बने अमेरिका के टॉप हेल्थ बॉस

कई देशों में चल रही हैं बातचीत की कोशिशें
जेलेंस्की ने कहा कि अगले हफ्ते यूरोपीय नेताओं के साथ कई मुलाकातें अलग-अलग जगहों पर होंगी। यूक्रेन ने अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और जेलेंस्की-पुतिन बैठक के लिए तैयार है, लेकिन रूस ने कुछ आपत्तियां जताई हैं। बता दें कि यूक्रेन ने अब तक कतर, सऊदी अरब, तुर्की, यूएई, स्विट्जरलैंड और अमेरिका में शांति वार्ता को आगे बढ़ाने की कोशिश की है।

ट्रंप ने भी पुतिन से जताई नाराजगी
इस मामले में इससे पहले ट्रंप ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने हाल ही में कहा कि अगर सीधे वार्ता की कोई योजना नहीं बनी, तो वे दो हफ्तों में आगे की रणनीति तय करेंगे। हालांकि, उन्होंने यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई पर भी चिंता जताई है। बता दें कि बीते सप्ताह रूस के बड़े हमले में 23 यूक्रेनी नागरिक मारे गए। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने इसकी सार्वजनिक निंदा नहीं की। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन ने भी रूसी ऑयल रिफाइनरियों पर हमले किए हैं।

ये भी पढ़ें:- नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के खिलाफ ट्रंप का अभियान तेज: परिवहन विभाग ने अरबों का फंड रोका, कहा- खर्च अधिक, लाभ कम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed