सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   WHO says four year old child died of Ebola in Uganda

Ebola: युगांडा में इबोला से चार साल के बच्चे की मौत, WHO बोला- दूसरी मौत स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए बड़ा झटका

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कंपाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 02 Mar 2025 07:25 AM IST
सार

डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि बच्चे को युगांडा की राजधानी कंपाला में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। WHO ने कहा कि वे निगरानी और संपर्क ट्रेसिंग को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
WHO says four year old child died of Ebola in Uganda
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा में इबोला से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, इबोला से यह दूसरी मौत है। इससे पहले, 30 जनवरी को एक वार्ड बॉय की प्रकोप घोषित होने से एक दिन पहले मौत हुई थी। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बच्चे की मौत स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए एक बड़ा झटका है, जो प्रकोप के जल्दी खत्म होने की उम्मीद कर रहे थे। 

Trending Videos


डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि बच्चे को युगांडा की राजधानी कंपाला में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। WHO ने कहा कि वे निगरानी और संपर्क ट्रेसिंग को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बच्चे की मौत ने अधिकारियों के दावे को कमजोर किया
बच्चे की मौत ने युगांडा के अधिकारियों के उस दावे को कमजोर कर दिया, जिसमें कहा गया था कि फरवरी की शुरुआत में आठ इबोला मरीजों को ठीक कर छु्ट्टी दे दी गई थी, जिसके बाद प्रकोप नियंत्रण में था।

कंपाला में हुई थी वार्ड बॉय की मौत
इससे पहले, वार्ड बॉय ने कंपाला और पूर्वी युगांडा के कई अस्पतालों में इलाज करवाया था। वह बीमारी का उपचार कराने के लिए एक पारंपरिक चिकित्सक के पास भी गया था। बाद में, कंपाला में उसकी मौत हो गई थी। 

वार्ड बॉय के संपर्क में आने से आठ लोगों को हुआ था इबोला
वार्ड बॉय के संपर्क में आने से आठ लोग इबोला से ग्रस्त हो गए थे। उनके सफल इलाज ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को आशा दी थी कि प्रकोप खत्म हो गया है, लेकिन वे अभी भी इसके स्रोत की जांच कर रहे हैं। 

इबोला के प्रसार को रोकने के लिए संपर्कों का पता लगाना जरूरी
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इबोला के प्रसार को रोकने के लिए संपर्कों का पता लगाना जरूरी है, और युगांडा में इबोला के सूडान स्ट्रेन के लिए कोई स्वीकृत वैक्सीन नहीं है। WHO के अनुसार, युगांडा के विभिन्न सीमा पार बिंदुओं पर प्रतिदिन 20,000 से अधिक यात्रियों की इबोला के लिए जांच की जाती है।

डब्ल्यूएचओ ने युगांडा को दिए 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर
WHO ने युगांडा को इबोला प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए कम से कम 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए हैं, लेकिन यूएसएआईडी के 60% विदेशी सहायता अनुबंधों को खत्म करने के अमेरिकी प्रशासन के फैसले के कारण धन की कमी की चिंता है।

अमेरिकी सहायता में कटौती से कई गैर-सरकारी समूहों के काम पर पड़ा असर
युगांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक चार्ल्स ओलारो ने कहा कि अमेरिकी सहायता में कटौती से कई गैर-सरकारी समूहों के काम पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा, 'चुनौतियां हैं, लेकिन हमें नई वास्तविकता के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed