{"_id":"5f9e107f8ebc3e9b8b770051","slug":"wing-commander-abhinandan-and-pm-modi-posters-placed-in-pakistan-mp-ayaz-sadiq-call-anti-national","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान की सड़कों पर लगे विंग कमांडर अभिनंदन और पीएम मोदी के पोस्टर, अपने ही नेता को बताया देशद्रोही","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पाकिस्तान की सड़कों पर लगे विंग कमांडर अभिनंदन और पीएम मोदी के पोस्टर, अपने ही नेता को बताया देशद्रोही
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 01 Nov 2020 07:03 AM IST
विज्ञापन
PM Modi and Abhinandan posters in Lahore
- फोटो : Twitter@iRupND
विज्ञापन
भारतीय वायुसेना के पराक्रमी पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान में फिर एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई पोस्टर लाहौर की सड़कों पर देखे जा रहे हैं। इन पोस्टरों के जरिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक पर निशाना साधा गया है।
Trending Videos
कई पोस्टरों में अयाज सादिक को कौम का गद्दार बताते हुए मीर जाफर से तुलना की गई है। गौरतलब है कि अयाज सादिक ने ही पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन की रिहाई को लेकर इमरान खान सरकार की पोल खोली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अयाज सादिक के निर्वाचन क्षेत्र लाहौर की सड़कों के किनारे लगे इन पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और पीएम मोदी की तस्वीरें जानबूझकर लगाई गई हैं। इसमें ऊर्दू में पीएमएल-एन पार्टी के नेता अयाज सादिक को देशद्रोही करार दिया गया है। कुछ पोस्टरों में सादिक को वर्धमान के रूप में दिखाया गया है। कई पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक भी बताया गया है।
पूरे पाकिस्तान में अयाज सादिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इमरान सरकार के मंत्री तो उनके खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठ गए हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री (आंतरिक मंत्री) एजाज अहमद शाह ने एक जनसभा के दौरान कहा कि अयाज सादिक को भारत चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी फौज के खिलाफ जो बात उन्होंने संसद में कही है उसे वो अमृतसर जाकर कहें।
सादिक ने कहा- 'कई और राज जानता हूं'
अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर बड़ा बयान देने वाले पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक का कहना है कि उन्हें कई अहम राज की जानकारी है, लेकिन उन्होंने कभी कोई गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं दिया। पीएमएल-एन के नेता और राष्ट्रीय असेंबली के पूर्व स्पीकर सादिक ने डॉन न्यूज से कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लिए जाने के बाद क्या हुआ था।
अभिनंदन की रिहाई को लेकर खोली थी पाक की पोल
बता दें कि मार्च 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर भारत के सख्त रुख पर अयाज सादिक ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया था। सादिक ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली में कहा था कि अभिनंदन की रिहाई न होने पर भारत, पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था। सादिक के इस खुलासे से पाकिस्तान की सियासत में नया तूफान आ सकता है। सादिक का यह बयान इमरान खान सरकार में चल रहे तनाव और विवाद की ओर भी संकेत करता है।
सादिक ने संसद में कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीपीपी, पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को रिहा करने को कहा था। उस वक्त विपक्ष ने अभिनंदन समेत तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने का वादा किया था। सादिक ने बताया था कि विदेश मंत्री ने इस अहम बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत, पाकिस्तान पर रात नौ बजे तक हमला करने वाला है।