सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Woman harassment Racially Aggravated Attack In UK, Suspect Seen On CCTV

ब्रिटेन में भारतवंशी महिला पर नस्लीय हमला: दरिंदे ने किया दुष्कर्म, CCTV में दिखा; पुलिस ने जारी की आपात अपील

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 27 Oct 2025 08:41 AM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटेन की पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में भारतीय मूल की युवती के साथ नस्लीय भेदभाव पर आधारित दुष्कर्म के मामले में एक श्वेत संदिग्ध की तलाश के लिए आपातकालीन अपील जारी की है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज जारी किए और लोगों से संदिग्ध को देखने पर सूचना देने को कहा।

Woman harassment Racially Aggravated Attack In UK, Suspect Seen On CCTV
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन की पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एक संदिग्ध श्वेत व्यक्ति को पकड़ने के लिए आपातकालीन अपील जारी की है। महिला भारतीय मूल की बताई जा रही है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को वालसॉल के पार्क हॉल इलाके में महिला के सड़क पर संकट में फंसे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जनता से मदद के लिए संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी किया और इसे 'नस्लीय भेदभाव आधारित हमले में दुष्कर्म' का मामला बताया।


ये भी पढ़ें: वियतनाम के PM बोले- आसियान-भारत साझेदारी मजबूत करने की जरूरत, बढ़ाया जाए समुद्री सहयोग
विज्ञापन
विज्ञापन

  
सबूत एकत्र कर रही पुलिस
पुलिस जांच की अगुवाई कर रहे जांच अधीक्षक रोनन टायर ने कहा, यह एक युवती (20 वर्षीय) पर बेहद खौफनाक हमला था। हम आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है और हमलावर की प्रोफाइल तैयार कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी ने उस समय इलाके में किसी पुरुष को संदिग्ध व्यवहार करते देखा हो तो पुलिस को जानकारी दें। पुलिस ने बताया कि हमलावर करीब तीस साल का श्वेत पुरुष है, जिसके छोटे बाल हैं और उसने हमले के समय गहरे रंग के कपड़े पहने थे। 
 
खौफनाक हमले से समुदायों में चिंता
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पीड़िता पंजाबी युवती है। कुछ हफ्ते पहले ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ भी नस्लीय भेदभाव आधारित दुष्कर्म का मामला सामने आया था। वालसॉल पुलिस के मुख्य अधीक्षक फिल डॉल्बी ने कहा कि पुलिस का फोकस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी पर है। उन्होंने कहा, वालसॉल एक बहुसांस्कृतिक इलाका है। इस खौफनाक हमले से समुदायों में चिंता है। हम लोगों की बात सुन रहे हैं और आने वाले दिनों में इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी। 

ये भी पढ़ें: दक्षिण चीन सागर में दो अमेरिकी एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार, नौसेना का हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान हुए क्रैश

पिछले महीने भी दर्ज हुए दो ऐसे मामले
सिख फेडरेशन यूके ने बताया कि वालसॉल में दुष्कर्म की शिकार महिला पंजाबी है। संगठन ने कहा कि हमलावर ने कथित तौर पर पीड़िता के घर का दरवाजा तोड़कर हमला किया। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस पिछले दो महीनों में दो ऐसे ही मामले दर्ज कर चुकी है और आरोपी को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने पहले ओल्डबरी में हुए मामले में कुछ गिरफ्तारियां की थीं। लेकिन संदिग्धों को जमानत पर छोड़ दिया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed