World: श्रीलंकाई नौसेना ने फंसे जहाज से भारतीय नाविकों को बचाया; माली में ईंधन की कमी के कारण स्कूल-कॉलेज बंद
थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं। शाही घरेलू ब्यूरो ने बताया कि उनका निधन बैंकॉक के एक अस्पताल में हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि 17 अक्टूबर को उन्हें रक्त संक्रमण शुरू हुआ और उनकी चिकित्सा टीम के प्रयासों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
2012 में उन्हें स्ट्रोक हुआ था और उसके बाद से वे गिरते स्वास्थ्य के कारण सार्वजनिक जीवन से लगभग अनुपस्थित रहीं। उनके पति, राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का अक्टूबर 2016 में निधन हो गया था।
राजमाता सिरीकित ने ग्रामीण गरीबों की मदद, पारंपरिक शिल्पकला के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी शाही परियोजनाओं की समीक्षा की थी। प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने शनिवार को कहा कि सिरीकित का निधन "देश के लिए एक बड़ी क्षति" है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियों में 30 दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकारी कर्मचारी एक साल तक शोक मनाएंगे।
श्रीलंकाई नौसेना ने संकट में फंसे वाणिज्यिक जहाज से भारतीय नाविकों सहित 14 नाविकों को बचाया
श्रीलंकाई नौसेना ने वाणिज्यिक जहाज इंटेग्रिटी स्टार से 14 सदस्यीय चालक दल को बचाया, जिसमें नौ भारतीय नाविक भी शामिल थे। इंजन में खराबी आने की वजह जहाज को संकट का सामना करना पड़ रहा था। नौसेना प्रवक्ता कमांडर बुद्धिका संपथ ने कहा कि जहाज श्रीलंकाई तट से 100 समुद्री मील दक्षिण में संकट में था और चालक दल की स्थिति गंभीर थी। संपथ ने बताया कि 14 में से नौ चालक दल के सदस्य भारतीय नागरिक थे।
नौसेना ने कहा कि जहाज के संकट में होने की सूचना मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर समुद्र क्राफ्ट को खोज और बचाव अभियान के लिए भेजा गया। जहाज को दक्षिणी बंदरगाह हंबनटोटा तक सुरक्षित लाया गया। नौसेना ने कहा कि पास में मौजूद एक अन्य वाणिज्यिक जहाज मॉर्निंग ग्लोरी ने समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को सहयोग दिया।
उप राष्ट्रपति के सेशेल्स दौरे पर विदेश मंत्रालय का बयान
सेशेल्स के विक्टोरिया में उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, उप राष्ट्रपति कल दोपहर सेशेल्स पहुंचे। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत यहां सेशेल्स में भारतीय मूल के लोगों की सभा को संबोधित करके की और उसके बाद नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम से भी संक्षिप्त मुलाकात की।
विदेश सचिव ने आगे बताया, आज सुबह उप राष्ट्रपति ने नव-शपथ ग्रहण किए राष्ट्रपति पैट्रिक हर्मिनी से मुलाकात की और भारत की जनता व सरकार की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राष्ट्रपति को यह भी आश्वासन दिया कि भारत सेशेल्स के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे संबंधों और सहयोग को और मजबूत बनाना चाहता है। उन्होंने खासतौर से कहा कि भारत सेशेल्स के विकास से जुड़ी सभी प्राथमिकताओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है।
विक्रम मिस्री ने बताया कि उप राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति हर्मिनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्हें परस्पर सुविधाजनक समय पर भारत आने का आमंत्रण दिया गया है। उप राष्ट्रपति ने आज सुबह सेशल्स के उपराष्ट्रपति-निर्वाचित से भी बैठक की।
माली में ईंधन की कमी के कारण स्कूल-कॉलेज दो हफ्ते के लिए बंद
माली में ईंधन की कमी के कारण रविवार से पूरे देश के स्कूल और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए। दरअसल, राजधानी बमाको में जिहादी समूहों ने बाहर से ईंधन लाने पर रोक लगा दी है। शिक्षा मंत्री अमादौ सी सवाने ने सरकारी टेलीविजन पर बताया कि ईंधन आपूर्ति में बाधाओं के कारण स्कूल और विश्वविद्यालय में कक्षाएं दो हफ्तों के लिए स्थगित की जा रही हैं, जिससे स्कूल कर्मचारियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
अल-कायदा समर्थित समूह जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमिन ने सितंबर की शुरुआत में माली में पड़ोसी देशों से ईंधन आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबंध ने लैंडलॉक देश की नाजुक अर्थव्यवस्था को और दबाव में डाल दिया और सैकड़ों ईंधन ट्रक सीमा पर फंस गए। माली बुरकिना फासो और नाइजर जैसे पड़ोसी देशों के साथ मिलकर अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे समूहों और स्थानीय विद्रोहियों से जुड़ी सशस्त्र समूहों के विद्रोह से जूझ रहा है।
पाकिस्तानी सेना ने 25 आतंकवादियों को किया ढेर
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पड़ोसी देश अफगानिस्तान से घुसपैठ की दो बड़ी कोशिशों को नाकाम करते हुए चार आत्मघाती हमलावरों समेत 25 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना की मीडिया शाखा ने रविवार को इसकी जानकारी दी। बयान में कहा कि आतंकवादियों के साथ झड़पों में पांच सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है।
बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने आतंकवादियों के इन समूहों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और फितना अल ख्वारिज के चार आत्मघाती हमलावरों सहित 15 ख्वारिज को मार गिराया। बयान में आगे बताया गया कि उसी दिन कुर्रम जिले के गाकी में घुसपैठ कर रहे 10 और आतंकवादी मारे गए और मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन सेशेल्स के राष्ट्रपति पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए
सीपी राधाकृष्णन रविवार को सेशेल्स के नए राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति ने सेशेल्स में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकासशील देशों की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाते हुए सेशेल्स क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भागीदार बना हुआ है। उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहल एक स्वतंत्र, मुक्त और सुरक्षित हिंद महासागर को सुनिश्चित करने के लिए भारत की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। दो दिवसीय यात्रा पर सेशेल्स पहुंचे राधाकृष्णन ने वहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के साझा इतिहास और संस्कृति में निहित मजबूत और स्थायी संबंधों पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।
लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर रोकी गईं उड़ानें
अमेरिका के लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें रविवार सुबह अस्थायी रूप से रोक दी गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके पीछे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की कमी होना बताया। एफएए ने बताया कि सुबह 11:42 बजे से लॉस एंजेलिस के लिए रवाना होने वाली उड़ानों पर ग्राउंड स्टॉप लागू किया गया, जिससे औसतन 1 घंटे 40 मिनट की देरी हुई।
यह संकट उस समय आया है, जब अमेरिका में संघीय सरकार के शटडाउन के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स बिना वेतन काम कर रहे हैं। परिवहन मंत्री शॉन डफी ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में और उड़ानें देरी या रद्द हो सकती हैं, क्योंकि कई कंट्रोलर्स तनाव और आर्थिक दबाव के चलते बीमार बताकर छुट्टी ले रहे हैं।
इस्राइली हमले में हिजबुल्ला के दो आतंकी ढेर
इस्राइल वायुसेना ने रविवार को लेबनान में दो अलग-अलग हवाई हमलों में हिजबुल्ला संगठन के दो आतंकियों को मार गिराया। यह कार्रवाई एक घंटे के भीतर की गई, जिससे संगठन को बड़ा झटका लगा है। इस्राइली सेना (आईडीएफ) के अनुसार, पहले हमले में बेका क्षेत्र में अली हुसैन अल-मूसावी को निशाना बनाया गया। वह हिजबुल्ला के लिए हथियार तस्करी का प्रमुख था और सीरिया से लेबनान तक हथियारों की आपूर्ति करता था। दूसरे हमले में नकूरा क्षेत्र में अबेद महमूद अल-सैयद को मारा गया। वह दक्षिणी लेबनान के अल-बयाचा इलाके में हिजबुल्ला का स्थानीय प्रतिनिधि था और संगठन व स्थानीय निवासियों के बीच आर्थिक और सैन्य मामलों में समन्वय करता था। इस्राइली सेना ने कहा कि दोनों आतंकियों की गतिविधियां इस्राइल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन थीं। इन हमलों को हिजबुल्ला की पुनर्निर्माण और हथियार तस्करी की कोशिशों पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
जापान ने एच-3 रॉकेट का किया सफल प्रक्षेपण
जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जेएएक्सए ने कहा कि एचटीवी-एक्स1 अंतरिक्ष यान ने देश के दक्षिण में स्थित जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से एच-3 रॉकेट के साथ सफलतापूर्वक उड़ान भरी और प्रक्षेपण के 14 मिनट बाद ही लक्षित कक्षा में प्रवेश कर गया। अंतरिक्ष यान को अलग कर उसे निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। अगर सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहा, तो कुछ ही दिनों में इसके आईएसएस पर आपूर्ति पहुंचने की उम्मीद है।