सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   several died altitude sickness in nepal

Nepal: नेपाल में हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस से चार लोगों की मौत, मृतकों में सामान ढाने वाले और पर्वतारोही शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 27 Oct 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Nepal: नेपाल के पश्चिमी हिस्से में ऊंचाई से जुड़ी बीमारी (हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस) के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इसमें सामान ढोने वाले और पर्वतारोहक शामिल हैं। हाल ही में अन्नपूर्णा और कंचनजंगा क्षेत्र में भी पर्यटक और पर्वतारोही इस बीमारी का शिकार हुए, जिन्हें समय रहते बचाया गया।

several died altitude sickness in nepal
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल के पश्चिमी हिस्से में अलग-अलग घटनाओं में ऊंचाई वाले क्षेत्र से जुड़ी बीमारी (हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस) के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इनमें सामान ढोने वाले और पर्वतारोही शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 


गंडकी प्रांत के मनांग जिले में सामान ढोने वाले दिल बहादुर गुरुंग और सांगा घाले व पर्वतारोही राम बहादुर थापा मगर की मौत हुई। नेपाल के राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) ने एक बयान में बताया कि गुरुंग और घाले विदेशी पर्वतारोहियों का सामान ले जा रहे, तभी उन्हें ऊंचे क्षेत्र से जुड़ी बीमारी हो गई और बाद में उनकी मौत हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एनडीआरआरएमए ने बताया, पर्वतारोहण से लौटने के बाद राम बहादुर को उनके होटल के कमरे में मृत पाया गया। इसी तरह, कास्की जिले के अन्नपूर्णा बेस कैंप क्षेत्र में पर्वतारोहण के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्र की बीमारी से पीड़ित नेपाली नागरिक सूरज मान श्रेष्ठ की शनिवार को उनके होटल में मृत्यु हो गई। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान-अफगानिस्तान वार्ता में गतिरोध जारी, तालिबान ने TTP के खिलाफ कार्रवाई से किया इनकार

इसके अलावा, एक स्पेनिश नागरिक (31 वर्षीय) उत्तरी कंचनजंगा पर्वत के बेस कैंप से लौट रहे थे, शनिवार को वह भी इस बीमारी से पीड़ित हो गए। उन्हें तप्लेजुंग जिले के फक्तांगलुंग गांव के एक गेस्ट हाउस से बचाया गया, जहां वह आराम कर रहे थे। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उसी दिन काठमांडू हवाई मार्ग से उपचार के लिए भेजा। कास्की जिले का अन्नपूर्णा क्षेत्र और उत्तरी नेपाल का मुस्तांग जिला वर्तमान में पर्वतारोहण के लिए हजारों घरेलू और विदेशी पर्यटकों से भरा हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed